एलोन मस्क (Elon Musk) 2019 की शुरुआत में ही भारत में टेस्ला (Tesla) कारों को उतरना चाहते थे लेकिन तीन साल बाद भी इलेक्ट्रिक-कारों की अमेरिकी दिग्गज कंपनी के CEO का सपना अभी वास्तविकता से दूर ही है.
गुरुवार, 13 जनवरी को ट्विटर पर एक यूजर ने एलोन मस्क से टेस्ला की भारत में लॉन्चिंग के बारे में अपडेट पर सवाल किया कि तो जवाब में मस्क ने कहा कि "अभी भी सरकार के साथ बहुत सारी चुनौतियों पर काम कर रहे हैं"
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के प्रशासन के बीच वर्षों से बातचीत चल रही है, लेकिन भारत में एक लोकल फैक्ट्री और देश में 100% तक के आयात शुल्क पर असहमति के कारण बातचीत अटकी हुई है.
सरकार ने टेस्ला को स्थानीय खरीद में तेजी लाने और विस्तृत विनिर्माण योजनाओं को शेयर करने के लिए कहा है जबकि सीईओ एलोन मस्क ने कम टैक्सेज की मांग की है ताकि टेस्ला भारत के इस कम बजट वाले बाजार में इम्पोर्टेड कारों को सस्ती कीमत पर बेचकर शुरुआत कर सके.
गौरतलब है कि अक्टूबर में एक भारतीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने टेस्ला को देश में चीन की फैक्टरियों में निर्मित कारों को बेचने से बचने के लिए कहा था, और उसकी जगह स्थानीय फैक्टरियों से कारों का निर्माण, बिक्री और निर्यात करने का आग्रह किया .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)