ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटेन से ज्यादा अरबपति भारत में,दुनियाभर में टॉप-3 में हुआ शामिल

भारत से नीचे जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस...

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों से ज्यादा धनकुबेर भारत में हैं. अरबपतियों के लिहाज से भारत का स्थान अमेरिका और चीन के बाद दुनियाभर में तीसरा हो गया है. हाल ही में जारी हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2018 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 131 अरबपति हैं. इसमें 31 नए अरबपति पिछले साल शामिल हुए है.

भारत ने जर्मनी को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है. इस लिस्ट में पहले पायदान पर ग्रेटर चीन है, जहां 819 अरबपति हैं, वहीं 571 अरबपतियों के साथ अमेरिका दूसरे पायदान पर काबिज है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत से नीचे जर्मनी, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस...

इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के बाद चौथे पायदान पर ब्रिटेन है, जबकि पांचवे पर जर्मनी.

पिछले साल जारी इस रिपोर्ट में जर्मनी भारत से ऊपर था. फ्रांस और रूस जैसे शक्तिशाली देश भी धनकुबेर के मामले में भारत से पिछड़ गए हैं.

अरबपतियों के मामले में 83 अरबपति के साथ स्विट्जरलैंड छठे जगह पर, जबकि 71 अरबपति के साथ रूस सातवें और 51 अरबति के साथ फ्रांस आठवें पायदान पर है. इस सूची में ब्राजील नौवें पायदान पर कनाडा 10वें पर है.

ये हैं सबसे अमीर भारतीय

इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी संपत्ति 2.92 लाख करोड़ रुपए (45 अरब डॉलर) हैं. हालांकि दुनियाभर के अमीरों के मामले में वे 19वें पायदान पर हैं.

मुकेश के बाद 1.17 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लक्ष्मी निवास मित्तल दूसरे स्थान पर हैं. वहीं सन फार्मा के दिलीप सांघवी 96.2 हजार करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

वहीं 91.7 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शिव नादर चौथे पायदान पर 86.2 हजार करोड़ रुपये के साथ गौतम अदानी पांचवे पायदान पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा जीत के साथ ही बीजेपी के ‘अच्छे दिन’ आखिर खत्म होते हैं

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×