ADVERTISEMENT

11 डिजिट के मोबाइल नंबर का कोई प्लान नहीं, रिपोर्ट्स सही नहीं:TRAI

TRAI के सिफारिशों के मुताबिक, 10 डिजिट नंबरिंग जारी रखा जाएगा

Published
11 डिजिट के मोबाइल नंबर का कोई प्लान नहीं, रिपोर्ट्स सही नहीं:TRAI
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने साफ किया है कि देशभर में 10 डिजिट के ही मोबाइल फोन नंबर को ही जारी रखा जाएगा. TRAI ने एक बयान में उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि अथॉरिटी ने 10 के बजाए 11 डिजिट के नंबरों के इस्तेमाल की सिफारिश की है.

ADVERTISEMENT

कुछ मीडिया हाउस ने ये रिपोर्ट की थी कि TRAI ने मोबाइल सर्विसेज के लिए 11-डिजिट नंबरिंग प्लान किया है.

TRAI के सिफारिशों के मुताबिक, 10 डिजिट नंबरिंग जारी रखा जाएगा, हम 11 डिजिट नंबरिंग प्लान पर शिफ्ट होने को साफ तौर पर खारिज करते हैं.
TRAI का बयान

पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि TRAI की कुछ गेजेट्स और डोंगल्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डेटा-ओनली सिम कार्ड्स को 10 डिजिट के नंबर से 13 डिजिट नंबर पर शिफ्ट किए जाने की भी योजना है, जिनका इस्तेमाल वॉइस कॉल के लिए नहीं होता.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×