टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने साफ किया है कि देशभर में 10 डिजिट के ही मोबाइल फोन नंबर को ही जारी रखा जाएगा. TRAI ने एक बयान में उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि अथॉरिटी ने 10 के बजाए 11 डिजिट के नंबरों के इस्तेमाल की सिफारिश की है.
कुछ मीडिया हाउस ने ये रिपोर्ट की थी कि TRAI ने मोबाइल सर्विसेज के लिए 11-डिजिट नंबरिंग प्लान किया है.
TRAI के सिफारिशों के मुताबिक, 10 डिजिट नंबरिंग जारी रखा जाएगा, हम 11 डिजिट नंबरिंग प्लान पर शिफ्ट होने को साफ तौर पर खारिज करते हैं.TRAI का बयान
पहले आई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि TRAI की कुछ गेजेट्स और डोंगल्स के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डेटा-ओनली सिम कार्ड्स को 10 डिजिट के नंबर से 13 डिजिट नंबर पर शिफ्ट किए जाने की भी योजना है, जिनका इस्तेमाल वॉइस कॉल के लिए नहीं होता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)