Budget 2023:"इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है"- भूपेश बघेल
बजट पर बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है. इस बजट को चुनाव को देखते हुए बनाया गया है. इसमें किसी को कोई सहुलियत नहीं दी गई है. पहले एयरपोर्ट के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए गए और फिर उसे निलाम कर दिया गया.
क्या उसी तर्ज पर रेलवे के लिए भी पैसा दिया जाएगा और उसे भी निजी हाथों में बेच दिया जाएगा.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Budget 2023:"बजट से गरीब को फायदा नहीं हुआ है"- पी. चिदंबरम
कांग्रेस सांसद व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं, करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं.
Budget 2023:"हमें प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का धन्यवाद करना चाहिए"- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ये विकास कराने वाला बजट है. पिछले 2 सालों में हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आज हमें प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का धन्यवाद करना चाहिए. आज हम कोरोना से पहले वाली आर्थिक गतिविधि पर आ गए हैं. इसमें सरकारी नीतियों और बजट ने सहयोग किया है.
Budget 2023 का असर सभी क्षेत्रों के लोगों पर बहुत अच्छा पड़ेगा- पीयूष गोयल
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आज पेश किए गए बजट पर बात करते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को बनाया है, इसका असर सभी क्षेत्रों के लोगों पर बहुत अच्छा पड़ेगा. रक्षा, रेलवे और चिकित्सा क्षेत्रों के लिए यह रिकॉर्ड बजट है.
यह बजट 140 करोड़ भारतीयों को छूएगा और बेहतर भविष्य के लिए उनके जीवन को प्रभावित करेगा और भारत को एक ऐसे देश के रूप में बड़े आत्मविश्वास के साथ अमृत काल में प्रवेश करने के लिए तैयार करेगा, जो भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाने की योजना पर काम कर रहा है जहां अर्थव्यवस्था बढ़ने के साथ हर कोई बढ़ता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट पर बोलते हुए कहा कि ये बजट नए भारत की समृद्धि का नया संकल्प है. वर्तमान केंद्रीय बजट समाज के हर वर्ग की आशाओं और भारत जैसी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की समग्र उत्थान की अपेक्षाओं की पूर्ति करने वाला है. बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.