Nirmala Sitharaman Budget 2023-24 Speech Live Updates in Hindi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लोकसभा में देश का 75वां बजट पेश किया. ये बजट मोदी सरकार (Modi Government) के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना कमाई तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. अभी यह सीमा 5 लाख रुपए थी.
महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी.
केंद्र सरकार प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करेगी. युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे.
(Union Budget 2023 से जुड़े सवाल? 3 फरवरी को राघव बहल के साथ हमारी विशेष चर्चा में मिलेंगे सवालों के जवाब. शामिल होने के लिए द क्विंट मेंबर बनें)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट
7 लाख रुपए तक आय में नहीं लगेगा टैक्स
बजट की 7 प्राथमिकता-सप्तऋषि
रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ का प्रावधान
देश में 50 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे
Budget 2023:"इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है"- भूपेश बघेल
बजट पर बात करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इसे निर्मला जी का निर्मम बजट कहा जा सकता है. इस बजट को चुनाव को देखते हुए बनाया गया है. इसमें किसी को कोई सहुलियत नहीं दी गई है. पहले एयरपोर्ट के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए दिए गए और फिर उसे निलाम कर दिया गया.
क्या उसी तर्ज पर रेलवे के लिए भी पैसा दिया जाएगा और उसे भी निजी हाथों में बेच दिया जाएगा.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Budget 2023:"बजट से गरीब को फायदा नहीं हुआ है"- पी. चिदंबरम
कांग्रेस सांसद व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि इस बजट से किसे फायदा हुआ है? निश्चित रूप से, गरीब को नहीं, नौकरी की तलाश कर रहे युवा को नहीं, नौकरी से निकाले जाने वाले युवा को नहीं, करदाता को नहीं और गृहिणी को भी नहीं.
Budget 2023:"हमें प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का धन्यवाद करना चाहिए"- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि ये विकास कराने वाला बजट है. पिछले 2 सालों में हमें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आज हमें प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीतियों का धन्यवाद करना चाहिए. आज हम कोरोना से पहले वाली आर्थिक गतिविधि पर आ गए हैं. इसमें सरकारी नीतियों और बजट ने सहयोग किया है.
Budget 2023 का असर सभी क्षेत्रों के लोगों पर बहुत अच्छा पड़ेगा- पीयूष गोयल
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आज पेश किए गए बजट पर बात करते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जिस तरह से पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट को बनाया है, इसका असर सभी क्षेत्रों के लोगों पर बहुत अच्छा पड़ेगा. रक्षा, रेलवे और चिकित्सा क्षेत्रों के लिए यह रिकॉर्ड बजट है.
यह बजट 140 करोड़ भारतीयों को छूएगा और बेहतर भविष्य के लिए उनके जीवन को प्रभावित करेगा और भारत को एक ऐसे देश के रूप में बड़े आत्मविश्वास के साथ अमृत काल में प्रवेश करने के लिए तैयार करेगा, जो भारत को एक ऐसा राष्ट्र बनाने की योजना पर काम कर रहा है जहां अर्थव्यवस्था बढ़ने के साथ हर कोई बढ़ता है.