ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP का कर्ज 7.84 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है, RBI ने पहले ही जताई थी चिंता

Uttar Pradesh की अर्थव्यवस्था 24 लाख करोड़ से ज्यादा की है और इसमें 7.84 लाख करोड़ कर्ज का हिस्सा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) राज्य का कर्ज 7.84 ट्रिलियन तक पहुंच सकता है, ऐसी आशंका जताई गई है. इसका मतलब यूपी का कर्ज बढ़कर 7 लाख 84 हजार करोड़ रुपये हो सकता है. बता दें कि इससे पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) चेतावनी दे चुका है कि राज्यों पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वहीं यूपी का कर्ज 31.1 फीसदी कम हुआ है. बता दें कि राज्य की जीएसडीपी (जीडीपी) 24.39 ट्रिलियन है यानी यूपी की अर्थव्यवस्था 24 लाख करोड़ से ज्यादा की है और इसमें 7.84 लाख करोड़ कर्ज का हिस्सा है. यह आंकड़ा 2023-24 के बजट के अनुसार है.

दिलचस्प बात यह है कि 7.84 ट्रिलियन रुपये का अनुमानित कर्ज उत्तर प्रदेश के 6.90 ट्रिलियन रुपये के बजट से 94,000 करोड़ रुपये या लगभग 14 प्रतिशत अधिक है. यानी राज्य के बजट से ज्यादा सरकार पर कर्ज है.

आरबीआई राज्यों पर बढ़ते कर्ज के दबाव को लेकर चिंता जाहिर कर चुका है, इसमें आरबीआई ने बताया था कि देश पांच राज्य जो सबसे ज्यादा कर्ज में डूबे हैं उनमें पंजाब, राजस्थान, बिहार, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल है.

जाहिर है इसमें उत्तर प्रदेश का नाम नहीं है. लेकिन महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश का कर्ज यहां की जीएसडीपी का 30 फीसदी हिस्सा रहा.

इस बीच, यूपी को 2022-23 के दौरान 51,860 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 2.5 प्रतिशत) की तुलना में 2023-24 के दौरान केंद्र से लगभग 71,200 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 2.9 प्रतिशत) कर्ज मिलने का अनुमान है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार, यूपी के 6.90 लाख करोड़ रुपये के बजट का उद्देश्य 2027 तक यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की नींव रखना था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×