ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराब कारोबारी विजय माल्या को UK हाई कोर्ट से मिली राहत

हाई कोर्ट की इन्सॉल्वेंसी डिविजन के जज माइक ब्रिग्स ने माल्या को दी राहत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शराब कारोबारी विजय माल्या को राहत देते हुए लंदन में हाई कोर्ट ने एसबीआई के नेतृत्व वाले भारतीय बैंकों के समूह की उस याचिका पर सुनवाई स्थगित कर दी जिसमें कर्ज के बोझ से दबे कारोबारी को दिवालिया घोषित करने की मांग की गई है, जिससे माल्या से तकरीबन 1.145 अरब पाउंड का कर्ज वसूला जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हाई कोर्ट की इन्सॉल्वेंसी डिविजन के जज माइक ब्रिग्स ने माल्या को राहत देते हुए कहा कि जब तक भारत के सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिकाओं और कर्नाटक हाई कोर्ट के सामने समझौते के उनके प्रस्ताव का निपटारा नहीं हो जाता तब तक उन्हें वक्त दिया जाना चाहिए.

‘चीफ इन्सॉल्वेंसी एंड कंपनी कोर्ट’ के जज ब्रिग्स ने गुरुवार को दिए अपने फैसले में कहा कि इस समय बैंकों को इस तरह की कार्रवाई आगे बढ़ाने का मौका देने की कोई वजह नहीं है.

माल्या ने हाल ही में कहा था कि वह कई बार ऐसा ऑफर दे चुके हैं कि वह बैंक का सारा पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं लेकिन ना तो बैंक पैसा लेने को तैयार हैं और ना ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी).

माल्या पिछले चार साल से लंदन में हैं, जहां उनके खिलाफ प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है. माल्या पर 13 भारतीय बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये का बकाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×