ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19 लॉकडाउन से मेरा काम ठप, मदद करे सरकार: विजय माल्या  

विजय माल्या ने ट्वीट कर सरकार से मदद मांगी 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच शराब कारोबारी विजय माल्या ने सरकार से मदद मांगी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भगोड़ा घोषित हो चुके विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा है, "भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया है, जो किसी ने सोचा नहीं था. हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन इसकी वजह से मेरी सभी कंपनियों का काम बंद हो गया है. सभी तरह का उत्पादन भी बंद है. इसके बावजूद हम अपने कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और खाली कीमत चुका रहे हैं. सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए."

माल्या ने यह भी कहा कि वह कई बार ऐसा ऑफर दे चुके हैं कि वह बैंक का सारा पैसा लौटाने के लिए तैयार हैं लेकिन ना तो बैंक पैसा लेने को तैयार हैं और ना ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी). 

माल्या ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वित्त मंत्री इस संकट की घड़ी में मेरी बात सुनेंगी." माल्या पिछले चार साल से लंदन में हैं, जहां उनके खिलाफ प्रत्यर्पण का मुकदमा चल रहा है. माल्या पर 13 भारतीय बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये का बकाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×