ADVERTISEMENTREMOVE AD

थोक महंगाई दर अगस्त में बढ़कर 0.16 फीसदी हुई  

सोमवार को जारी हुए आधिकारिक आंकड़े

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खाद्य पदार्थों और ईंधन की कीमतें ऊंची होने के चलते बीते महीने अगस्त में थोक महंगाई दर बढ़कर 0.16 फीसदी हो गई. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित महंगाई दर 0.16 फीसदी दर्ज की गई है जो कि इससे पहले शून्य से नीचे थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि जुलाई में थोक महंगाई दर माइनस 0.58 फीसदी दर्ज की गई थी.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर अगस्त महीने में 0.16 फीसदी रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 1.17 फीसदी दर्ज की गई थी.

WPI खाद्य सूचकांक आधारित खाद्य पदार्थों की सालाना थोक महंगाई दर अगस्त में 4.07 फीसदी दर्ज की गई जबकि एक महीने पहले जुलाई में यह 4.32 फीसदी दर्ज की गई थी. मतलब जुलाई के मुकाबले अगस्त में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर में कमी आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×