केंद्र सरकार ने कच्चे तेल (Crude Oil) पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) को खत्म कर दिया है, यानी कच्चे तेल पर अब कोई विंडफॉल टैक्स नहीं लगेगा. सरकार इससे पहले 3500 रुपये विंडफॉल टैक्स वसूल रही थी.
20 मार्च को सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 900 रुपये प्रति टन से घटाया था. इससे पहले विंडफॉल टैक्स 4400 रुपये प्रति टन था. लेकिन ये विंडफॉल टैक्स होता क्या है?
विंडफॉल टैक्स तेल कंपनियों के अतिरिक्त लाभ (प्रॉफिट) पर वसूला जाता है. ऐसा प्रॉफिट जिसे कमाने के लिए कंपनी ना तो अपनी किसी नीति को बदलाना पड़ता है और ना ही कोई अतिरिक्त प्रयास करना पड़ता है बल्कि बाहरी फैक्टर्स की वजह से कंपनी को मुनाफा हो जाता है. उसी मुनाफे पर विंडफॉल टैक्स लगाया जाता है. किन स्थितियों में कंपनी को अतिरिक्त प्रॉफिट होता है?
ऐसी कई स्थितियां हैं जिनमें तेल कंपनियों को मुनाफा हो जाता है. जैसे कई बार ऐसा होता है कि तेल उत्पादन कंपनी ओनएजीसी ने मान लीजिए 70 रुपये की लागत पर तेल निकाला और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचा, अब अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमत 100 रुपये हो तो कंपनी को बेतहाशा प्रॉफिट हो जाएगा.
इसके अलावा जब से रूस यूक्रेन के बीच जंग शुरू हुई, तब से रूस पर प्रतिबंध लगे. अब रूस तेल निर्यात करने वाला बड़ा सप्लायर है, लेकिन प्रतिबंध की वजह से वह ज्यादा सप्लाई नहीं कर पाया, ऐसे में दुनिया में तेल की सप्लाई कम हो गई और कीमत बढ़ गई. इधर भारत ने रूस से सस्ते दामों में तेल खरीद कर दुनिया को महंगे दामों में बेच दिया और बड़ा मुनाफा कमाया, अब इस मुनाफे पर केंद्र सरकार ने टैक्स वसूला जिसे विंडफॉल टैक्स कहते हैं. विंडफॉल टैक्स कब लगाया जाता है?
यह भी बाकी टैक्स की तरह ही है. पिछले साल जब विंडफॉल टैक्स वसूला जा रहा था तब वित्त मंत्री निर्मला सितारमण ने कहा था कि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतें बहुत ज्यादा हैं और भारतीय तेल कंपनियां भारत में तेल बेचने की जगह सारा निर्यात करना चाह रही थी, ऐसे में उन कंपनियों के उत्साह को कम करने के लिए काफी विंडफॉल टैक्स वसूला गया था. विंडफॉल टैक्स में कटौती से हमारी-आपकी जेब पर कोई असर पड़ेगा?
नहीं. विंडफॉल टैक्स का आम जनता से कोई लेना देना नहीं हैं. यह तेल कंपनियों से वसूला जाता है वो भी उनके अप्रत्याशित लाभ पर. अगर विंडफॉल टैक्स में कटौती होती है तो इसका कोई असर पेट्रोल-डीजल के दामों पर नहीं पड़ता है. इस टैक्स में बढ़ोतरी होने पर भी कोई असर नहीं पड़ता है. विंडफॉल टैक्स बढ़ा-घटाकर कौन फायदे में हैं?
सरकार. दरअसल विंडफॉल टैक्स का सारा पैसा सरकारी खजाने में ही जाता है. जैसे बाकी टैक्स को सरकार अपने कल्याणकारी योजनाओं पर खर्च करती है वैसे ही विंडफॉल टैक्स का पैसा भी सरकारी योजनाओं पर ही खर्च होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)