ADVERTISEMENT

2020-21 में 3.2 % सिकुड़ेगी भारत की इकनॉमी: वर्ल्ड बैंक का अनुमान

वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल इकनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट

Published
2020-21 में 3.2 % सिकुड़ेगी भारत की इकनॉमी: वर्ल्ड बैंक का अनुमान
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

वर्ल्ड बैंक ने अनुमान लगाया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्त वर्ष में 3.2 फीसदी सिकुड़ेगी. वर्ल्ड बैंक की जिस रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है, उसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जो कड़े उपाय किए गए उससे अल्पकालिक गतिविधियां बहुत सीमित हो गईं.

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की आर्थिक वृद्धि वित्त वर्ष 2019-20 में अनुमानित 4.2 फीसदी रही, अनुमान है कि 2020-21 में यह इकनॉमी COVID-19 के असर के चलते 3.2 फीसदी सुकड़ेगी.

ADVERTISEMENT
वर्ल्ड बैंक ने कहा है कि भारत सरकार के राजकोषीय प्रोत्साहनों और रिजर्व बैंक की तरफ से लगातार कर्ज सस्ता रखने की नीति के बावजूद बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र पर दबाव और ग्लोबल इकनॉमी के सामने संकट का भी भारत पर असर पड़ेगा.

वर्ल्ड बैंक की ग्लोबल इकनॉमिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट में भारत की वृद्धि के अनुमान में पहले के अनुमानों की तुलना में नौ फीसदी की भारी कमी की गई है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की इकनॉमी अगले साल फिर उछलकर पटरी पर वापस आ जाएगी.

फिच रेटिंग और एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने भी मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में चार से पांच फीसदी के बीच संकुचन का अनुमान लगाया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×