ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया का सबसे पुराना बैंक बंद होने वाला है, मंदी, भ्रष्टाचार ने किया बंटाधार

world's oldest bank : इटली का 549 साल पुराना मोंटे देई पासची बैंक बंद होने को है

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इटली (Italy) स्थित दुनिया के सबसे पुराने बैंक (Oldest Bank) बंका मोंटे देई पासची डि सिएना (Banca Monte dei Paschi di Siena) अपने दिन गिन रहा है. पिछले महीने इस बैंक की गिनती यूरोप के सबसे कमजोर कर्जदाता बैंक के रूप में की गई है. वहीं यूरोपीय नियामकों ने इस बैंक की वित्तीय स्थिति की जांच की, जिसमें पता चला था कि यह बैंक लंबे समय से वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ब्रांड के तौर पर बनाई थी पहचान

इटली का मोंटे देई पासची बैंक 1472 में स्थापित किय गया था. यह उस समय लोगों को पैसे उधार दे रहा था जब कोलंबस ने अमेरिका की खोज नहीं की थी. इतने लंबे समय तक यह बैंक कैसे सफलतापूर्वक चलता रहा यह अपने आप में बड़ी बात थी लेकिन आज के दौर में यह बैंक संघर्ष कर रहा है. इस बैंक की जड़ें 15वीं सेंचुरी से जुड़ी हैं. फिलहाल यह इटली का चौथा सबसे बड़ा बैंक है.

स्नैपशॉट

1467 : पहला मोंटे डि पिएटा यानी गैर-लाभकारी बैंक बनाया गया था. जिसे कम ब्याज ऋण प्रदान करके सूदखोरी समाप्त करने के लिए डिजाइन किया गया था.

1472 : सिएना शहर में मोंटे डि पिएटा यानी गैर-लाभकारी बैंक की स्थापना की जाती है.

1624 : सिएना के टस्कनी के ग्रैंड डची का हिस्सा बनने के बाद बैंक अपना नाम बदलकर बंका मोंटे देई पासची डि सिएना (BMPS) कर देता है.

1900 : इटली का एकीकरण इस बैंक को सिएना के आसपास के क्षेत्र में विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

1929 : बंका टोस्कानो का नियंत्रण हासिल करके यह बैंक राष्ट्रीय बाजार में पहला कदम रखता है.

1990 : इस समय तक यह बैंक एक कंपनी बन चुका होता है और नया विस्तार शुरू करता है. सिसिली और लोम्बार्डी में कई छोटे बैंकों का BMPS कंपनी अधिग्रहण करती है.

1992 : कासा डि रिस्पार्मियो डि प्राटो का अधिग्रहण किया जाता है, क्रेडिट एग्रीकोल के साथ संयुक्त उद्यम मोंटे पासची वीटा का गठन होता है.

1994 : यह कंपनी एसेट मैनेजमेंट बिजनेस स्थापित करती है.

1995 : यह बैंक एक ज्वाॅइंट स्टॉक कंपनी के रूप में खुद को परिवर्तित करता है.

1999 : BMPS बोर्सा इटालियाना पर सार्वजनिक होता है, बंका मंटोवाना पर पूरा नियंत्रण.

2000 : बंका डेल सालेंटा का अधिग्रहण यह बैंक करता है.

2004 : 1,800 शाखाओं और 120 अरब यूरो से अधिक की संपत्ति के साथ इटली का पांचवां सबसे बड़ा बैंक बनता है.

0

ऐसे शुरु हुआ पतन, धोखाधड़ी का दौर

4.5 मिलियन से अधिक ग्राहकों, 21 हजार कर्मचारियों और 150 बिलियन यूरो की कुल संपत्ति के साथ मोंटे देई पासची बैंक इटली का चौथा सबसे बड़ा बैंक बना. लेकिन आज जिस समस्या से बैंक गुजर रहा है उसकी शुरुआत 2008-09 के दौर से होती है.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक 2009 में यह बैंक पूंजी की कमी के कारण 70 वर्षाें में सबसे खराब दौर पर आ गया था. इसके बाद से ही यह सरकारों, नियामकों और इसकी स्थिति को ठीक करने की कोशिश में लगे निवेशकों के लिए सिरदर्द बना हुआ है.

2007 में इस बैंक के लिए अहम क्षण था. मौका था एंटोनवेनेटा बैंक को 9 अरब यूरो नकद में खरीदने के सौदे का. वहीं सैंटेंडर बैंक ने सौदे से कुछ हफ्ते पहले लेनदेन का जो मूल्यांकन किया था, यह उससे एक तिहाई अधिक था. वित्तीय संकट सामने आने पर मोंटे पासची ने धन जुटाया और घाटे को छिपाने के लिए अवैध अकाउंटिंग का सहारा लिया. इसकी वजह से बाद में शीर्ष अधिकारियों को जेल की सजा सुनाई जाएगी, यह भांपते हुए मोंटे पासची बार-बार ऐसा करता रहा और पतन के करीब पहुंच गया.

2007-08 के दौर में तब इस बैंक ने अधिग्रहण करने के लिए बड़ी रकम का भुगतान किया था और यह अधिग्रहण कर इंटेसा सैनपाओलो और यूनिक्रेडिट के बाद मोंटे देई पासची इटली का तीसरा सबसे बड़ा बैंक बनना चाहता था. लेकिन अब इटली सरकार ने 550 साल पुराने इस बैंक को बेचने की तैयारी कर ली है.

2008 में वैश्विक आर्थिक मंदी के दौर में अमेरिका, ब्रिटेन, स्पेन, आयरलैंड और अन्य जगहों के बैंकों को सरकार ने पूंजी दी लेकिन इटली में ऐसा नहीं हुआ. 2008 के बाद के वर्षों के दौरान इटली सरकार को मोंटे पासची और अन्य छोटे बैंकों को बचाने के लिए कई बार हस्तक्षेप करना पड़ा लेकिन मामला ठीक नहीं हो पाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या से क्या हो गया

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने इस बैंक की गिनती यूरोप के सबसे कमजोर कर्जदाता बैंक के रूप में की गई थी. यूरोपीय नियामकों ने मोंटे देई पासची बैंक की वित्तीय स्थिति की जांच की थी. जिसमें पता चला था कि यह बैंक लंबे समय से वित्तीय धोखाधड़ी में शामिल रहा है. इसलिए यह गंभीर मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसी आशंका है कि इसकी पूंजी पूरी तरह खत्म हो सकती है. मोंटे देई पासची बैंक के बंद होने की आशंका से कई लोग चिंतित हैं.

NYT की रिपोर्ट के अनुसार इस बैंक ने सिएना में कई लोगों को रोजगार दिया है, किंडरगार्टन, एंबुलेंस सेवाओं सहित कई जनसुविधाओं में अहम भूमिका निभाई है. स्थानीय इतिहासकार मौरिजियो बियानचिनी कहते हैं कि मोंटे देई पासची सिएना शहर की धमनियों में बहने वाला रक्त है. यह बैंक सिएना के हर परिवार का हिस्सा है.’

आगे क्या?

अब इस बैंक को खरीदने के लिए यूनिक्रेडिट बैंक सामने आया है. पिछले महीने यूनिक्रेडिट ने कहा था कि वह मोंटे देई पासची को खरीदने को तैयार है, लेकिन उसने एक शर्त भी रखी है. शर्त यह है कि सरकार इस बैंक के सभी डूबते कर्ज अपने पास रखे. NYT रिपोर्ट में कहा गया है कि मोंटे देई पासची बैंक बिक जाने के बाद भी इसका नाम नहीं बदलेगा. इसका मुख्यालय सिएना से मिलान में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. अभी मुख्यालय सिएना के एक किले जैसी इमारत में है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×