कोरोना वायरस के चलते देश में 3 मई तक लॉकडाउन है ऐसे में अगर आपकों बैक से संबधित कोई जरूरी काम निपटाने के लिए ब्रांच जाना है तो बाहर निकलने पर सावधानी बेहद जरूरी है. अब इसी कड़ी में दिल्ली से सटे राज्य हरियाणा ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसमें लोग घर बैठे अपने बैंक में टाइम स्लॉट को बुक कर सकते हैं. हरियाणा सरकार ने यह सेवा शुरू कर दी है जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.
हरियाणा सरकार ने बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो, इसके लिए यह सुविधा शुरू की है. इसमें लोग घर बैठे अपने बैंक में टाइम स्लॉट बुक कर सकते हैं. इससे जब वे बैंक जाएंगे तो उन्हें काम निपटाने में समय भी कम लगेगा और वायरस से भी बचे रहेंगे. इस सुविधा का इस्तेमाल ग्राहक बैंक में कैश जमा या निकालने के लिए कर सकते हैं.
ऐसे बुक करें स्लॉट
- सबसे पहले https://bankslot.haryana.gov.in पर जाना है.
- उसके बाद बुक योन बैंक स्लॉट टूडे के नीचे दिए ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर अपनी ब्रांच के IFSC कोड को डालें. अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो सर्च IFSC पर क्लिक करना होगा.
- IFSC कोड को डालने के बाद जो ब्रांच नजर आए, उसे वेरिफाई करें. इसके साथ तारीख को डालें और टाइम स्लॉट चुनें.
- फिर चेक स्टेटस पर क्लिक करें. इसके अलावा यूजर जानकारी को डालें जैसे अकाउंट धारक का नाम, 10 संख्या वाला मोबाइल नंबर और अप्लाई पर क्लिक करें.
- फिर नया पेज खुलेगा जिसमें आपके द्वारा चुने गए टाइम स्लॉट को बुक दिखाया जाएगा, यूजर इसे डाउलनोड कर इसका प्रिंट आउट निकाल सकता है.
स्लॉट बुक करने के अलावा आप पोस्टल बैंक सर्विस के जरिए कैश की डिलीवरी की सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं.
पोस्टल बैंक सर्विस के जरिए कैश डिलीवरी के लिए
- सबसे पहले https://bankslot.haryana.gov.in पर जाना है.
- उसके बाद कैश डिलीवरी ऐट होम पोस्टल बैंक सर्विस के नीचे दिए ऑप्शन क्लिक करें.
- नाम, मोबाइल नंबर, अमाउंट, जिला, शहर, पिन कोड और घर का पता डालें.
- न्यूनतम राशि 1,000 रुपये से नीचे नहीं होनी चाहिए और अधिकतम राशि 10,000 रुपये हो सकती है.
- उसके बाद अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करके कन्फर्म को सिलेक्ट करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)