ADVERTISEMENTREMOVE AD

रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने के फैसले पर केंद्र सरकार नाराज

भारतीय पेट्रोलियम डीलर संघ ने मीडिया से कहा था कि 14 मई से हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश के 7 राज्यों में 14 मई से रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने के पेट्रोल डीलरों के संघ के फैसले की केंद्र सरकार ने आलोचना की है. साथ ही कहा है कि सरकार इसकी मंजूरी नहीं देती है.

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीनगर में आयोजित संसदीय सलाहकार समिति की बैठक में कहा, ‘’मंत्रालय रविवार के दिन पेट्रोल पम्पों को बंद रखने की पेट्रोल पम्प डीलरों के एक धड़े की किसी भी पहल को न तो मंजूरी देता है और न ही इसकी पुष्टि करता है.’’

उन्होंने कहा कि मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत पीसीआरए और तेल कंपनियां ईंधन संरक्षण को लेकर व्यापक अभियान चला रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में भारतीय पेट्रोलियम डीलर संघ ने मीडिया से कहा था कि 14 मई से हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखने का फैसला लिया गया है. ये बंद सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां, डीलर मार्जिन कम रखने के विरोध में कर रही हैं. उन्होंने कहा कि इस फैसले के तहत हरियाणा, महाराष्ट्र और पूरे दक्षिण भारत में हर रविवार पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे.

कारोबारियों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि उनका फैसला पेट्रोल और डीजल को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील को लेकर है.

वहीं, ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने संवाददाताओं से कहा कि उनका एसोसिएशन रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने का समर्थन नहीं करता है. इस एसोसिएशन से करीब 46 हजार पेट्रोल पंप मालिक जुड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: रविवार को पेट्रोल पंप बंद: 7 राज्यों में 14 मई से फैसला होगा लागू

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×