ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज से होंगे कई ऐसे बदलाव जो डालेंगे आपकी जेब पर असर

कुछ वस्तुओं के आयात पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा सस्ता

Updated
आज से होंगे कई ऐसे बदलाव जो डालेंगे आपकी जेब पर असर
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट के बाद से केंद्र सरकार द्वारा अब तक अनलॉक के चार चरणों से जुड़े आदेश जारी हो चुके हैं, जिनके मुताबिक अलग-अलग सेक्टर्स में काम शुरू हो रहा है. अनलॉक का चौथा चरण 30 सितंबर को खत्म हो गया.

वहीं 1 अक्टूबर से कई सारे ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे जो एक आम आदमी की जेब पर सीधा असर डालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ वस्तुओं के आयात पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी

ओपन सेल टेलीविजन के आयात के लिए 5% कस्टम ड्यूटी लगाने के साथ सरकार जीएसटी ई-चालान अनिवार्य करने वाली है. इतना ही नहीं विदेशों में फंड ट्रांसफर करने के लिए अब 5% टैक्स भी चुकाना पड़ेगा. इसकी वजह से मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) की कारें और भी महंगी हो जाएंगी.

IGI टर्मिनल-2 का ऑपरेशन शुरू होगा

साथ ही आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल -2 का 1 अक्टूबर से परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा. साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाली के सभी होटल भी खुल जाएंगे. कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने यह फैसले लिए हैं.

महाराष्ट्र में खुलेंगे बार/रेस्तरां

महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य में लगभग 4 लाख होटल, बार, रेस्तरां और भोजनालयों को खोलने की अनुमति दी है. राज्य सरकार के इस फैसले से सीधे तौर पर करीब 60 लाख कर्मचारियों और वहीं 1.8 करोड़ अप्रत्यक्ष कर्मचारियों को फिर से रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा सस्ता

सरकार ने कहा है कि ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान 1 अक्टूबर से ऑनलाइन पोर्टल पर मेनटेन होंगे. वहीं अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ज्यादा डॉक्यूमेंट नहीं देने होंगे. साथ ही डॉक्यूमेंट्स की हार्ड कॉपी भी नहीं देना होगा. ड्राइविंग लाइसेंस की अर्जी से जुड़ी डिटेल ई-पोर्टल पर अपडेट की जाएंगी, इससे आपको पता चल सकेगा कि आपकी अर्जी मंजूर हुई या खारिज हुई.

मिठाई पर लिखी होगा एक्सपायरी डेट

अब मिठाई की दुकान पर दुकानदार को अपने ग्राहकों को बताना होगा कि मिठाई की एक्सपायरी डेट क्या है. फूड रेगुलेटर FSSAI ने मिठाई बेचने के लिए इसे जरूरी कर दिया है. जिस तरह दूसरे खाद्य उत्पादों पर लिखा होता है कि उपयोग करने की आखिरी तारीख क्या है, इसी तरह मिठाई के डिब्बे पर भी ये लिखना जरूरी होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×