ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस दशक में भारत की ग्रोथ रेट 7% से ज्यादा रहेगी : मुख्य आर्थिक सलाहकार

के वी सुब्रमण्यम ने कहा, "यह दशक भारत के समावेशी विकास का दशक होगा."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) के वी सुब्रमण्यम (KV Subramanian) ने बुधवार को कहा कि भारत इस दशक में सात प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि मजबूत आर्थिक बुनियाद के दम पर भारत ये हासिल करेगा.

उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में वृद्धि दर 10 प्रतिशत से अधिक रहेगी. हालांकि, अगले वित्त वर्ष में यह घटकर 6.5 से 7 प्रतिशत तक कम हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस साल जनवरी में जारी आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 में मार्च 2022 को समाप्त होने वाले चालू वित्त वर्ष के दौरान 11 प्रतिशत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था.

सर्वेक्षण में कहा गया था कि विकास को सुधारों से, नियमों में ढील, बुनियादी ढांचागत निवेश, प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआई) स्कीम के जरिए से मैनुफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने से समर्थन मिलेगा.

सुब्रमण्यम ने कहा,

‘‘जब आप वास्तविक आंकड़ों को देखेंगे, तो वी आकार (गिरावट के बाद तीव्र वृद्धि) के सुधार और क्वार्टली ग्रोथ पैटर्न के रुख से यह पता चलता है कि अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत है. हमने जो सुधार किए हैं, आपूर्ति पक्ष के उपाय किए हैं, उनसे न केवल इस साल बल्कि आगे भी मजबूत ग्रोथ हासिल करने में मदद मिलेगी.’’

यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) द्वारा आयोजित एक वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए श्रम और कृषि कानूनों सहित विभिन्न संरचनात्मक सुधारों से विकास को सहायता मिलेगी. उन्होंने कहा, "यह दशक भारत के समावेशी विकास का दशक होगा. वित्त वर्ष 23 में, हम विकास दर 6.5 से 7 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद करते हैं, और फिर इन सुधारों के प्रभाव को देखते हुए इसमें और तेजी लाने की उम्मीद है. मेरा अनुमान है कि औसतन इस दशक में वृद्धि दर 7 प्रतिशत रहेगी."

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार पूंजीगत व्यय (capital expenditure) पर बहुत जोर दे रही है क्योंकि इसका व्यापक प्रभाव होता है.

आम बजट 2021-22 में पूंजीगत व्यय 5.54 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यह 2020-21 के बजट अनुमान से 34.5 प्रतिशत अधिक है. वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पूंजीगत व्यय (capital expenditure) का बजट अनुमान 4.12 लाख करोड़ रुपये था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×