ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी बैंक ने HDFC में बढ़ाया शेयर,राहुल बोले-देसी कंपनियों पर खतरा

चीन के सेंट्रल बैंक ने HDFC लिमिटेड में 1% से ज्यादा हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चीन के सेंट्रल बैंक ने होम लोन देने वाली HDFC लिमिटेड में मार्च तिमाही में अपनी हिस्सेदारी 0.8% से बढ़ाकर 1.01% कर ली है. शेयर बाजार के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, मार्च महीने के आखिरी में पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पास एचडीएफसी के करीब 1.75 इक्विटी शेयर थे जो 1.01 फीसदी शेयर कैपिटल के बराबर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जनवरी से मार्च के बीच HDFC के शेयर के दाम गिरे और ये खरीदारी हुई. एचडीएफसी शेयर में जनवरी-मार्च के दौरान 33 फीसदी नीचे आया. एक जनवरी को ये 2,433.75 पर था जो 31 मार्च को 1,630.45 रुपये पर था. इन दो महीनों में शेयरों में गिरावट आई है. इससे इंवेस्टमेंट को कम दाम पर शेयर खरीदने का मौका मिला है.

नए अवसर तलाश रहे हैं चीनी बैंक

रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी बैंक भारत में इंवेस्टमेंट के नए अवसर तलाश रहे हैं. हालांकि, ये नहीं पता चला है कि शेयर किस भाव पर खरीदे गए.

इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि आर्थिक मंदी ने कई इंडियन कॉरपोरेट्स को कमजोर कर दिया, ऐसे में सरकार को खयाल रखना चाहिए कि भारतीय कंपनियों पर विदेशी कंपनियां नियंत्रण न कर सकें. हालांकि, उन्होंने अपने ट्वीट में HDFC का जिक्र नहीं किया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×