ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुनियादी आठ इंडस्ट्रीज का उत्पादन अगस्त में 0.5 फीसदी गिरा

आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उवर्रक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बुनियादी क्षेत्र के आठ इंडस्ट्रीज का उत्पादन इस साल अगस्त में सालाना आधार पर 0.5 फीसदी गिर गया. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त में बुनियादी उद्योगों की उत्पादन वृद्धि दर 2.4 फीसदी है. जबकि पिछले वित्त वर्ष अगस्त में वृद्धि दर 5.7 फीसदी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उवर्रक, इस्पात, सीमेंट और बिजली शामिल है. पिछले साल अगस्त में इन क्षेत्रों का उत्पादन सालाना आधार पर 4.7 फीसदी ऊंचा रहा था.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2019 में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, सीमेंट और बिजली क्षेत्र में क्रमश: 8.6 फीसदी, 5.4 फीसदी, 3.9 फीसदी, 4.9 फीसदी और 2.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है. हालांकि उवर्रक, इस्पात और रिफाइनरी उत्पाद का उत्पादन गतवर्ष अगस्त के मुकाबले क्रमश: 2.9 फीसदी, पांच फीसदी और 2.6 फीसदी बढ़ा है.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×