ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लिपकार्ट का नया पोर्टल 2GUD, भारी डिस्काउंट वाले सामान मिलेंगे

सस्ते और सेकेंड हैंड आइटम वाली वेबसाइट

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फ्लिपकार्ट ने अपना नया पोर्टल 2GUD लॉन्च कर दिया है. इसमें मामूली नुक्स वाले ब्रांडेड आइटम मिलेंगे. बहुत से ऐसे आइटम होंगे जो बिना इस्तेमाल किए कंपनी को लौटा दिए गए हैं. इसके अलावा सेकेंड हैंड चीजें भी चालू हालत में गारंटी के साथ मिलेंगी. सबसे बड़ी बात नए के मुकाबले इन प्रोडक्ट के दाम में 60 से 80 परसेंट तक डिस्काउंट रहेगा.

अभी इनमें मोबाइल फोन, घड़ियां, लैपटॉप, जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम होंगे. इन सभी आइटम को दुरुस्त करके चालू हालत में बेचा जाएगा. इस वेबसाइट में सिर्फ सर्टिफाइड इलेट्रॉनिक आइटम सस्ते दामों में बेचा जाएगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सस्ता माल क्या क्या मिलेगा

फ्लिपकार्ट के मुताबिक अभी इसमें मोबाइल, लैपटॉप, वॉच, टैबलेट जैसे इलेट्रॉनिक आइटम होंगे पर आगे चलकर स्पीकर्स, पावर बैंक, स्मार्ट असिस्टेंट, हेयर ड्रॉयर, हेयर स्ट्रेटनर, टेलीविजन, और 400 दूसरी कैटेगरी के सामान बिकने लगेंगे.

वॉलमार्ट फ्लिपकार्ट ने साफ किया है कि 2GUD में सिर्फ बिना इस्तेमाल, लौटाया गया और पूरी तरह चालू हालत वाला सामान ही बेचा जाएगा. हर प्रोडक्ट सर्टिफाइड होगा और फ्लिपकार्ट के एक्सपर्ट इसकी ग्रेडिंग भी करेंगे.

ये भी पढ़ें- अमेजन-फ्लिपकार्ट को पछाड़ने के लिए अलीबाबा चलेगा ब्रह्मास्त्र

सस्ते और सेकेंड हैंड आइटम वाली वेबसाइट
0

फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति के मुताबिक 2GUD के आने से कस्टमर को भरोसेमंद और सस्ते प्रोडक्ट मिलेंगे. फ्लिपकार्ट का अनुमान है कि अगले 5 से 6 साल में ऐसे आइटम का बाजार 20 अरब डॉलर का हो जाएगा.

2GUD फिलहाल सिर्फ मोबाइल वेबसाइट होगी, बाद में इसका डेस्कटॉप वर्जन लॉन्च किया जाएगा. फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप भी लाने जा रही है.

2GUD में मामूली नुक्स वाले फैक्ट्री के आइटम 5 ग्रेड और कैटेगरी में बांटे गए

  • Unbox नए की तरह- बिना इस्तेमाल वाले जिसमें कोई स्क्रैच नहीं होंगे. इसमें 12 माह की वॉरंटी मिलेगी
  • Refurbished superb: बहुत कम इस्तेमाल किए गए मामूली स्क्रैच के साथ
  • Refurbished very good: मामूली इस्तेमाल किए गए और थोड़े स्क्रैच वाले आइटम
  • Refurbished good: पर्याप्त इस्तेमाल हो चुके और स्क्रैच वाले आइटम
  • Refurbished okay: काफी इस्तेमाल किए हुए और पर्याप्त स्क्रैच वाले आइटम
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सस्ते और सेकेंड हैंड आइटम वाली वेबसाइट

फ्लिपकार्ट का दावा है कि पोर्टेल में बिकने वाले सभी तरह के प्रोडक्ट 47 चरणों की क्वालिटी जांच के बाद ही बिकेंगे. जैसे मोबाइल के लिए स्क्रीन, बैटरी वगैरह सभी तरह की चेकिंग होगी. अगर कोई पुर्जा गड़बड़ है तो उसे बदला जाएगा. अलग अलग कैटेगरी के लिए 3 माह से लेकर 12 माह की वॉरंटी भी दी जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×