ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीपीएफ समेत कई स्मॉल सेविंग्स स्कीमों के ब्याज पर फिर चली कैंची

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में फिर कटौती 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सरकार ने एक फिर स्मॉल सेविंग्स स्कीमों की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. अब एनएससी और पीपीएफ समेत कई छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने करने वालों को 0.2 फीसदी कम ब्याज मिलेगा. ब्याज दर में यह कटौती जनवरी-मार्च की तिमाही के लिए है.हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच साल की सीनियर सिटिजन स्कीम की ब्याज की पुरानी दर 8.3 फीसदी बरकरार रखी गई है. सीनियर सिटीजन स्कीम इस कटौती को देख कर अब बैंक भी ब्याज दरें घटा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुकन्या समृद्धि योजना और किसान विकास पत्र की ब्याज दर भी घटी

वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक नेशनल सेविंग्स स्कीम यानी एनएससी, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान विकास पत्र और पीपीएफ की ब्याज दरें घटा दी गई हैं. हालांकि सेविंग्स डिपोजिट पर चार फीसदी की ब्याज दर बरकरार है.

पीपीएफ और एनएससी पर अब 7.6 फीसदी ब्याज मिलेगा जबकि किसान विकास पत्र पर 7.3 फीसदी. सुकन्या समृद्धि योजना पर पहले 8.3 फीसदी ब्याज मिल रहा था लेकिन अब 8.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. एक से पांच साल के टर्म डिपोजिट पर ब्याज दर 6.6 से 7.4 फीसदी होगी. पांच साल की रेकरिंग डिपोजिट पर ब्याज 6.9 फीसदी होगा. हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए पांच साल की सीनियर सिटिजन स्कीम की ब्याज की पुरानी दर 8.3 फीसदी बरकरार रखी गई है.

बैंक भी घटा सकते हैं ब्याज दरें

बहरहाल, स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों कमी की बाद बैंकों की ओर से भी ब्याज दरें कम किए जाने की संभावना बढ़ गई है. बैंक एनपीए के दबाव में है. ऐसे में उन्हें ब्याज दरें कम रखने का विकल्प मिलता है तो जरूर आजमाएंगे.

वित्त मंत्रालय का कहना है सरकार के फैसले के मुताबिक स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरें तिमाही आधार पर नोटिफाई होंगी. वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घोषित करते हुए मंत्रालय ने कहा कि ब्याज दरें सरकारी बांड की दरों से जुड़ी होंगी.

इनपुट : पीटीआई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×