ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मॉल सेविंग्स स्कीम में पैसा लगाने वालों पर ये सितम क्यों? 

सरकार  ने छोेटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घटा कर निराश किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक जनवरी से  पीपीएफ, एनएससी और किसान विकास पत्र जैसी स्मॉल सेविंग्स स्कीमों की ब्याज दरों में एक और कटौती कर दी. 20 बेसिस प्वाइंट यानी 0.2 फीसदी की कटौती छोटी लग सकती है लेकिन यह याद रहे कि स्मॉल सेविंग्स स्कीमों में पिछले 20 महीनों से लगातार कटौती की जा रही है. इस दौरान पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) की ब्याज दरों में 1.10 फीसदी और एक साल की डिपोजिट दरें 1.80 फीसदी घट चुकी है. सुकन्या समृद्धि योजना जिस पर कभी 9.2 फीसदी ब्याज मिलता था वह अब घट कर 8.1 फीसदी पर आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉजिक क्या है

स्मॉल सेविंग्स स्कीमों की ब्याज दरों को सरकारी बांड के यील्ड से जोड़ने का तर्क ठीक है. लेकिन बांड पर मिलने वाला रिटर्न (यील्ड) रिजर्व बैंक की मौद्रिक और सरकार के राजकोषीय नीति के अलावा कई बाहरी कारणों जैसे अमेरिकी सेंट्रल बैंक की ब्याज दरों पर निर्भर करती है और इन पर छोटी बचत करने वालों को कोई वश नहीं है. ऐसे में नुकसान तो छोटी-छोटी रकम जोड़कर लंबी अवधि के लिए पैसे जमा करने वालों को तो होगा ही न.

यह सही है कि स्मॉल सेविंग्स स्कीमों  को एक बेंचमार्क से जोड़ा जाए.  सरकारी बांड सिस्टम में ब्याज दर का सही पैमाना है. इस लिहाज से सैद्धांतिक रुप से तो इस फैसले की सराहना होनी चाहिए. लेकिन यह गौर करने की जरूरत है कि स्मॉल सेविंग्स स्कीमों  में पैसा लगाने वाले ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जिनके पास बचत करने के कम रास्ते होते हैं. ऐसे में इन स्कीमों में पैसा लगाने वालों को ब्याज दर घटने से घाटा होना ही है.

सरकार  ने छोेटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घटा कर निराश किया है
छोटी बचत योजनाओं में ब्याज दरों में कटौती का सिलसिला क्या थमेगा?
तरुण अग्रवाल\क्विंट हिंदी 

छोटी बचत योजनाओं का बड़ा रोल

स्मॉल सेविंग्स स्कीमों की अहमियत से इनकार नहीं किया जा सकता. स्मॉल सेविंग्स लोगों में बचत की आदत डालती हैं. ये लंबी अवधि के निवेश होते हैं इसलिए सरकार को अपनी विकास योजनाओं के लिए इससे फंड भी हासिल होता है. ये स्कीमें रिटायर हो चुके और डिपोजिट पर मिलने वाले ब्याज पर निर्भर बुजुर्ग पीढ़ी का सहारा बनती हैं. देश में किसी कारगर सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में यह बचत ही बुजुर्गों की आय को महंगाई से बचाती है.जिन लोगों को महंगाई सूचकांक के आधार पर पेंशन मिलती है उनके लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीमों की ब्याज दरें घटना किसी बुरे सपने से कम नहीं है.

0

दोहरी मार

सरकार का जीएसटी संग्रह लगातार कम होता जा रहा है. दूसरी ओर, राजकोषीय घाटे के प्रबंधन में सरकार कमजोर दिखने लगी है. हालांकि अभी भी यह कहा जा रहा है कि सरकार राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को 3.2 फीसदी से आगे नहीं बढ़ने देगी. लेकिन हाल में सरकारी सिक्यूरिटीज से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने के फैसले से उसके इस लक्ष्य के प्रति संदेह जताए जाने लगे हैं. इसके अलावा महंगाई में इजाफा शुरू हो गया है और आरबीआई ब्याज दरों में कटौती का जोखिम नहीं उठाएगा.

मतलब यह कि महंगाई दर बढ़ने की आशंका है और उसी समय में यह बुरी खबर की स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कम रिटर्न मिलेगा. नए साल की शुरूआत में तो यह बड़ा झटका हुआ ना.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×