ADVERTISEMENTREMOVE AD

पेट्रोल-डीजल के बाद अब LPG भी महंगी, 48 रुपये की बढ़ोतरी

सब्सिडी और नॉन सब्सिडी के साथ कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं. सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में 2.34 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, वहीं बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 48 रुपए का इजाफा हुआ है. नई कीमतें आज यानी 1 जून से लागू हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में अब 493 रुपये में सब्सिडी वाला सिलेंडर

नई कीमत लागू होने के बाद अब दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर 493.55 रुपए में मिलेगा, वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 698.50 रुपए चुकाने होंगे. सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब कोलकाता में 496.65 रुपये, मुंबई में 491.31 रुपये और चेन्नई में 481.84 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें- बैंकों का 3 माह का NPA पेट्रोल-डीजल को 10 रुपए लीटर सस्ता कर देता

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी

घरेलू इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर के साथ-साथ होटलों और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होनेवाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है. कमर्शियल सिलेंडर पर लगभग 77 रुपये की वृद्धि की गई है.

बढ़ी हुई कीमत के बाद अब दिल्‍ली में इसकी कीमत 1244 रुपये हो गई है, जबकि 31 मई को यह 1167.50 रुपये में बेचा गया था. कोलकाता में 1291 रुपये, मुंबई में 1196 रुपये और चेन्‍नई में 1334 रुपये में अब कॉमर्शियल सिलेंडर बेचा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के दाम घटाने के लिए इस फॉर्मूले पर हो रहा है काम

ADVERTISEMENTREMOVE AD

CNG भी हुई मंहगी

पेट्रोल-डीजल के अलावा पिछले दिनों दिल्ली में सीएनजी की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई थी. सीएनजी की कीमत 1.36 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने बयान में कहा कि रुपये में गिरावट और नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कच्चे माल की लागत बढ़ी है जिसकी वजह से ये कदम उठाना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बाद अब दिल्ली में CNG भी हुई महंगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×