ADVERTISEMENTREMOVE AD

रसोई गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, दो महीने में 3 बार बढ़े LPG के दाम

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रसोई गैस (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. पेट्रोलियम कंपनियों ने दिल्ली में घरेलू रसोई गैस की कीमत को 25 रुपये बढ़ा दिया है. इसके साथ ही दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये पहुंच गई है. ये नए रेट आज से लागू होंगे.

15 दिन पहले ही कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इस तरह से 15 दिनों में सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत भी 75 रुपये बढ़ाई गई है, जिससे इसकी दिल्ली में कीमत 1693 रुपये हो गई है.

मुंबई में 14.2 किलो की बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमत 884.50 पहुंच गई है. वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत सबसे ज्यादा- 911 रुपये है.

दो महीने में तीन बार बढ़े दाम

पेट्रोलियम कंपनियों मे इससे पहले 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले, जुलाई में रेट को 25.50 रुपये बढ़ाया गया था.

राहुल गांधी का सरकार पर हमला

रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. इस साल बढ़ाई गई कीमतों की लिस्ट शेयर कर राहुल गांधी ने लिखा, "जनता को भूखे पेट सोने पर मजबूर करने वाला खुद मित्र-छाया में सो रहा है… लेकिन अन्याय के खिलाफ देश एकजुट हो रहा है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×