ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mother Dairy का दूध भी कल से दिल्ली-NCR में होगा महंगा, देखें नई रेट लिस्ट

Mother Dairy hike milk prices: मदर डेयरी ने बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन और अन्य लागतों का दिया हवाला

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन और अन्य लागतों को देखते हुए मदर डेयरी (Mother Dairy) रविवार, 6 मार्च से दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही है. इससे पहले दो सबसे बड़ी दूध कंपनियों- अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी कुछ दिनों पहले दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Mother Dairy hike milk prices: मदर डेयरी ने बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन और अन्य लागतों का दिया हवाला

गौरतलब है कि मदर डेयरी मिल्क भारत के 100 से अधिक शहरों में बेचा जाता है, और कंपनी आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में कीमतें बढ़ाने का इरादा रखती है.

अब मदर डेयरी मिल्क की कीमतें क्या होंगी:

  • फुल क्रीम मिल्क: अब ₹59 प्रति लीटर- पहले ₹57 प्रति लीटर

  • टोंड मिल्क: अब ₹49 प्रति लीटर- पहले ₹43 प्रति लीटर

  • काऊ मिल्क: अब ₹51 प्रति लीटर- पहले ₹49 प्रति लीटर

  • टोकन मिल्क: अब ₹46 प्रति लीटर- पहले ₹44 प्रति लीटर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×