केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 2 रुपए कम कर दी है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने X पर यह जानकारी दी है. नई कीमत 15 मार्च सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "पेट्रोल और डीज़ल के दाम ₹2 रुपये कम करके देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि करोड़ों भारतीयों के अपने परिवार का हित और सुविधा सदैव उनका लक्ष्य है."
जनवरी में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा था कि निकट भविष्य में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कटौती नहीं की जाएगी क्योंकि कच्चे तेल में भारी अस्थिरता है. उन्होंने ऐसी मीडिया रिपोर्टों को 'अटकलबाजी' के रूप में खारिज कर दिया था.
अब पेट्रोल-डीजल की कीमत क्यों होगी?
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती के बाद अलग-अलग शहरों में कीमत अलग-अलग होगी. पेट्रोलियम मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में डीजल की कीमत फिलहाल ₹89.62/लीटर है जो अब ₹87.62/लीटर पर बेचा जाएगा. जबकि पेट्रोल की प्रति लीटर कीमत 96.72 रुपये है और अब यह घटकर 94.72 रुपये हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)