1 अगस्त से आ रहे फाइनेंस से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव का असर जहां आम आदमी की जेब पर हो सकता है वहीं कुछ मामलों में उन्हें राहत मिलेगी. आइए नजर डालते हैं 1 अगस्त से बदले जा रहे हैं ऐसे ही कुछ नियम- कायदों पर.
1 अगस्त से होगा ATM से लेनदेन होगा महंगा
रिजर्व बैंक ने जून में एक आदेश जारी करते हुए कहा कि 1 अगस्त से बैंक ATM पर इंटरचेंज चार्ज में ₹2 बढ़ा सकेंगे. यानी अब बैंक हर वित्तीय लेनदेन के लिए ₹15 की जगह ₹17 और गैर वित्तीय लेनदेन के लिए ₹5 की जगह ₹6 चार्ज कर सकेंगे.
इंटरचेंज चार्ज: बैंकों की ओर से क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट प्रोसेस करने वाले मर्चेंट से लिए जाने वाला चार्ज है.
साथ ही अब कस्टमर अपने बैंक के एटीएम से प्रति माह 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.अगर आप दूसरे बैंक का एटीएम इस्तेमाल करते हैं तो मेट्रो सिटी में 3 और नॉन मेट्रो सिटी में 5 फ्री ट्रांजैक्शन कर सकेंगे.
2. डाक बैंक घर पर सेवाओं के लिए लेगा शुल्क
1 अगस्त से भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) घर पर सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए अपने ग्राहकों से शुल्क लेगा. अब उपभोक्ताओं को सुकन्या समेत अन्य खातों से जुड़ी सुविधाओं को घर पर पाने के लिए हर बार ₹20 और साथ में जीएसटी का भुगतान करना होगा .मालूम रहे कि अभी तक यह सेवा मुफ्त थी.
3. एलपीजी सिलेंडर के बढ़ सकते हैं दाम
1 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव आ सकता है क्योंकि सरकार हर महीने की 1 तारीख को कमर्शियल सिलेंडर के साथ-साथ घरेलू गैस सिलेंडरों के नए दाम को तय करती है. विशेषज्ञों के अनुसार इस बार भी दाम बढ़ने के अनुमान हैं.
1 जुलाई को एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी. 1 मई को इसमें कोई बदलाव नहीं आया था.अप्रैल में ₹10 की कमी और जनवरी-मार्च में इसके दामों में बढ़ोतरी हुई थी.
4. ICICI बैंकों की सेवाएं होंगी महंगी
1 अगस्त से ICICI बैंक के अकाउंट होल्डर्स के लिए कई सेवाएं महंगी होने जा रही हैं क्योंकि बैंक ने एटीएम ट्रांजैक्शन और चेक बुक से संबंधित नियमों में बदलाव किए हैं और यह 1 अगस्त से लागू होगा.
सामान्य सेविंग अकाउंट होल्डर्स को हर महीने 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री होंगे जबकि उसके बाद हर ट्रांजैक्शन के लिए ₹150 का शुल्क लगेगा. यह 'वैल्यू लिमिट' होम ब्रांच और नॉन होम ब्रांच, दोनों से जुड़े ट्रांजैक्शन पर लागू होंगे.
इसके अलावा बैंक 1 साल में 25 पन्नों वाली चेक बुक के लिए कोई चार्ज नहीं लेगा. लेकिन इसके बाद हर 10 पन्ने वाले चेक बुक के लिए ₹20 देने होंगे.
5.सैलरी, पेंशन के लिए नहीं करना होगा वीकेंड गुजरने का इंतजार
1 अगस्त से भारतीय रिजर्व बैंक ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लीयरिंग हाउस (NACH) के नियमों में भी बदलाव की घोषणा की है.अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन लेने के लिए शनिवार-रविवार यानी वीकेंड गुजरने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यह सुविधा आपको सप्ताह के हर दिन मिलेगी.
जून महीने में आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू के दौरान यह बताया था कि ग्राहकों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हफ्ते के हर दिन रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट के तहत NACH उपलब्ध होगा और 1 अगस्त से सैलरी या पेंशन के लिए वीकेंड बीतने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
6. "वन नेशन,वन राशन कार्ड" होगा लागू
सुप्रीम कोर्ट ने 29 जून को "वन नेशन,वन राशन कार्ड" से जुड़ा आदेश जारी करते हुए सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को 31 जुलाई तक इसे लागू करने को कहा था. यानी 1 अगस्त से उन राज्यों में भी राशन प्राप्त करने की सहूलियत होगी जहां राशन कार्ड रजिस्टर्ड नहीं हैं. यह आदेश विशेषकर प्रवासी श्रमिकों के लिए राहत भरा हो सकता है.
7.हाई पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से यूपी आने के लिए नेगेटिव कोविड रिपोर्ट होगा अनिवार्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है कि 1 अगस्त से यूपी में उन राज्यों से आ रहे यात्रियों को नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट दिखाना होगा जहां साप्ताहिक तौर पर 3% से अधिक पॉजिटिविटी रेट है. एडीशनल चीफ सेक्रेट्री (हेल्थ), अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को बताया था कि यह आदेश हवाई, रेल ,रोड - तीनों रूट से आ रहे यात्रियों पर लागू होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)