ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्मॉल सेविंग्स इन्वेस्टर के लिए खुशखबरी,PPF-NSC की ब्याज दरें बढ़ी

स्मॉल सेविंग्स स्कीम की अब नई रेट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्मॉल सेविंग्स स्कीम में इन्वेस्ट करने वाले लोगों के लिए सरकार ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. केंद्र सरकार ने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (एनएससी) और पीपीएफ समेत कई स्मॉल सेविंग स्कीमों के लिए ब्याज दर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 0.4 प्रतिशत तक बढ़ा दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पिछले कुछ समय से स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में कमी की जा रही थी. लेकिन अब सरकार के इस फैसले से लोगों को फायदा होने की उम्मीद है. अब पीपीएफ और एनएससी पर सालाना 8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा.

स्मॉल सेविंग्स स्कीम की नई दरें

स्मॉल सेविंग्स स्कीम के लिए ब्याज दरों को तिमाही के आधार पर नई दरें तय की जाती है. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही के लिए विभिन्न स्मॉल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरें रिन्यू की जाती हैं.

पांच साल के टर्म डिपॉजिट की दरें बढ़ाकर 7.8 प्रतिशत, रेकरिंग डिपॉजिट की दरें बढ़ाकर 7.3 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन स्कीम की ब्याज दरें बढ़ाकर 8.7 प्रतिशत कर दी गयी हैं. हालांकि सेविंग्स स्कीम के लिए ब्याज दर 4 प्रतिशत बरकरार है.

पीपीएफ और एनएससी पर मौजूदा 7.6 प्रतिशत की जगह अब 8 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज मिलेगा. किसान विकास पत्र पर अब 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और अब यह 112 सप्ताह में पूरा हो जाएगा. सुकन्या समृद्धि खातों के लिए नई ब्याज दर 8.5 प्रतिशत होगी. एक से तीन साल के टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर में 0.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गयी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×