ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोगों की बढ़ रही है आय, क्या इनकम टैक्स छूट में भी होगा इजाफा?

इस बार बजट में टैक्स छूट बढ़ा कर 3 लाख  रुपये किए जाने की उम्मीद 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सातवें आयोग की सिफारिशें लागू होने से सरकारी कर्मचारियों की कमाई बढ़ने के बाद इनकम टैक्स छूट का दायरा बढ़ाने की मांग तेज होने लगी है. देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया गया है इनकम टैक्स छूट की सीमा और 50 हजार रुपये बढ़ा कर 3 लाख रुपये कर देनी चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसबीआई ने अपनी इकोरैप रिपोर्ट में कहा है कि अगर हाउसिंग लोन के तहत इंटरेस्ट पेमेंट की छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये तक बढ़ा दी जाए तो इससे होम लोन लेने वाले 75 लाख लोगों को फायदा होगा. इस वक्त होम लोन के ब्याज पर टैक्स छूट दो लाख रुपये है. अगर टैक्स छूट सीमा बढ़ी तो सरकार पर 7,500 करोड़ का बोझ पड़ेगा.1990-91 में टैक्स स्लैब 22,000 रुपये थे जो 2014-15 में बढ़ कर 2.5 लाख रुपये थे. यानी 2.5 लाख रुपये की तक की आय टैक्स छूट के दायरे में है.

टर्म डिपोजिट की मियाद घटाने का सुझाव

एसबीआई की रिपोर्ट में बैंकों के टर्म डिपोजिट के बयान पर टीडीएस छूट सीमा मौजूदा 10,000 रुपये से आगे बढ़ाने का सुझाव दिया गया है. साथ ही टर्म डिपोजिट की अवधि 5 साल से घटा कर 3 साल करने को कहा गया है.

इकोरैप में कहा गया है कि बजट में एग्रीकल्चर, एमएसएमई, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अफोर्डेबल हाउसिंग को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. कृषि में सुधारों की चर्चा करते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र को मध्य प्रदेश की भावांतर योजना को अपनाना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन सुधारों का उदाहरण देते हुए कहा गया है कि अगर सरकार ए2 दूध मिड डे मील में दे तो इससे किसानों कीआय का रास्ता खुल सकता है. बच्चो को दूध देने से एक करोड़ 60 लाख किसानों के लिए आय की राह खुलेगी.

इको रैप रिपोर्ट में औपचारिक सेक्टर के लिए हर महीने पे रोल रिपोर्ट पब्लिश करने का सुझाव दिया गया है.क्योंकि इस सेक्टर में रोजगार सृजन को अंडर रिपोर्टिंग की समस्या से जूझना पड़ता है.

इनपुटः पीटीआई

ये भी पढ़ें :टैक्स छूट की सीमा बढ़ेगी?मिडिल क्लास को और क्या तोहफे मिलेंगे!

[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़ि‍या मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम
लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी ]


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×