ADVERTISEMENTREMOVE AD

3 महीने का EMI ब्रेक चाहिए? बैंक दे सकते हैं YES या NO का ऑप्शन

कोरोनावायरस संकट को देखते हुए आरबीआई ने बैंकों से लोन ग्राहकों को तीन महीने का ईएमआई ब्रेक देने को कहा था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरबीआई ने पिछले सप्ताह बैंकों से अपील की थी वे ग्राहकों से उनके लोन की EMI तीन महीने तक न लें. बैंक अब इसे अपील को लागू करने के तरीकों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. कस्टमर अपनी EMI रुकवाना चाहता है या नहीं इस बारे में उसे बैंक को बताना होगा वरना अपने आप मान लिया जाएगा कि उसे इससे तीन महीने के लिए ब्रेक चाहिए. अगर आपको ब्रेक नहीं चाहिए तो बैंक को जानकारी देनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने-अपने नियमों को फाइनल करने में लगे हैं बैंक

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक इस पर अपनी पॉलिसी बना रहे हैं और इसे फाइनल करने के बाद वे ग्राहकों से संपर्क करेंगे. इस मामले की जानकारी रखने वालों के मुताबिक देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के ग्राहकों को ईएमआई ब्रेक का फायदा उठाने के लिए एक ई-मेल भेजना पड़ सकता है या फिर ब्रांच जाकर इसकी सूचना देनी पड़ सकती है. जिनको ईएमआई ब्रेक नहीं चाहिए उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं होगी. बैंक अपने आईटी डिपार्टमेंट के साथ मिल कर इस पर काम कर रहा है और जल्द ही डिटेल सामने आ जाएंगे.

आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक अपना सकते हैं ये ऑप्शन

आईसीआईसीआई बैंक अपने कस्टमर्स को प्रोडक्ट के मुताबिक ऑप्शन देगा.कुछ ग्राहकों को ऑटोमेटिक इसका लाभ दिया जाएगा, जबकि कुछ को बताना होगा कि वे ईएमआई ब्रेक का लाभ लेना चाहते हैं या नहीं. इस बारे में नियमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को वेबसाइट पर लोन डिटेल में ऑप्शन डालना होगा या फिर उन्हें ई-मेल से बताना होगा कि ईएमआई ब्रेक लेना चाहते हैं या नहीं. जो लोग कॉन्टेक्ट नहीं करेंगे,बैंक मान लेगा कि वे ईएमआई रोकना नहीं चाहते.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

केनरा बैंक ने ग्राहकों को भेजा एसएमएस

देश के चौथे सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक केनरा बैंक ने अपने 13 लाख ग्राहकों को एसएमएस भेज कर कहा है कि अगर वे ईएमआई रुकवाना चाहते है तो ‘नो’ का ऑप्शन दबाना होगा.कोरोनावायरस की वजह से आर्थिक गतिविधियों के लगभग ठप होने की वजह से पिछले सप्ताह आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा के ऐलान दौरान बैंकों से अपील की थी वे लोन ग्राहकों को तीन महीने का ईएमआई ब्रेक दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×