ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMF ने कोरोनावायरस के असर से ग्लोबल ग्रोथ का अनुमान घटाया 

IMF प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस लोगों और ग्लोबल इकोनॉमी के लिए एक बड़ी चुनौती है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IMF प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस लोगों और ग्लोबल इकोनॉमी के लिए एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इससे मौजूदा साल में ग्रोथ रेट पिछले साल की 2.9 प्रतिशत से नीचे जा सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस (कोविड-19) अब कोई क्षेत्रीय मुद्दा नहीं रह गया है, यह वैश्विक समस्या है. उन्होंने इसके लिये विश्व स्तर पर कदम उठाने का आह्वान किया.

इस बीमारी के फैलने से भरोसा प्रभावित हुआ है और इसे रोकने के लिये जो कदम उठाये जा रहे हैं, उससे आर्थिक गतिविधियों पर असर पड़ रहा है. इसके कारण 2020 में ग्लोबल ग्रोथ रेट पिछले साल के स्तर से नीचे जाएगी.
क्रिस्टलीना जॉर्जीएवा,IMF प्रमुख

IMF ने जनवरी में ग्लोबल ग्रोथ रेट 3.3 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था. यानी कोरोना के कारण .5 प्रतिशत तक ग्रोथ पर असर पड़ेगा.

0

चीन के बाद दुनिया का ध्यान दक्षिण कोरिया, ईरान और इटली पर

चीन में कोरोनावायरस के मामलों में कमी आने के साथ अब दुनिया का ध्यान दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान पर है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि चीन से बाहर 80 प्रतिशत नए मामले इन्हीं देशों से हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों में से 3.4 फीसदी लोगों की मौत हुई है.

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड-19 से संक्रमित लोगों में से 3.4 फीसदी लोगों की मौत हो चुकी है जो कि इसे फ्लू से ज्यादा खतरनाक बनाता है. डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कोरोनोवायरस के नए मामले में आंशिक लक्षण ही दिख रहे हैं और उसमें इलाज की भी जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस से 32 लोगों की मौत

दक्षिण कोरिया का देगु शहर इस वायरस का केंद्र बना हुआ है और यहां मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या कम पड़ रही है जिसकी वजह से 2,300 मरीजों को दूसरी जगह रखा गया है.

देगु में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों को अलग रखने के संबंध में रणनीति को लेकर हुई एक बैठक में देश के प्रधानमंत्री चुंग से-क्यून ने कहा,

‘‘ हम पूरी तरह से इस स्थिति से उबर सकते हैं. हम कोविड-19 के खिलाफ युद्ध जीतेंगे.’’

बुधवार को दक्षिण कोरिया में संक्रमण के 435 नए मामले सामने आए. दक्षिण कोरिया में अब तक 5,621 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 32 की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ईरान ने ठुकराई अमेरिका की मदद

ईरान में 2,922 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 92 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन से बाहर इस वायरस से सबसे ज्यादा लोग ईरान में मरे हैं. संक्रमित लोगों में सरकार के सदस्य भी शामिल हैं. देश में लगातार दूसरे हफ्ते शुक्रवार की नमाज नहीं हुई.

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने बुधवार को कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिकी मदद की पेशकश ठुकरा दी.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि अगर ईरान मदद मांगता है तो वह मदद देने के लिए तैयार हैं.

इटली में अब तक 79 लोगों की मौत

इटली में इस वायरस से 79 लोगों की मौत हो चुकी है. यह वायरस ज्यादातर लोम्बार्डी में है लेकिन इस वायरस के वेटिकन तक पहुंचने की आशंका जाहिर की जा रही है. इटली की समचार एजेंसियों ने सरकारी सूत्र के हवाले से कहा कि इटली 15 मार्च तक सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर रहा है.

यहां तक कि पोप फ्रांसिस को लेकर भी खबरें आने लगीं थी लेकिन वेटिकन ने जोर देकर कहा है कि पोप संक्रमित नहीं है. पिछले सप्ताह पोप बीमार हो गए थे लेकिन वेटिकन का कहना है कि फ्रांसिस को जुकाम हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मास्क के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध

यूरोप में इस वायरस के फैलने को लेकर यहां की सरकारों ने जरूरी आपूर्ति की चीजों पर नियंत्रण करने की कोशिश की है. चेक रिपब्लिक, रूस और जर्मनी ने बुधवार को विभिन्न तरह के बचाव उपकरण और मास्क के एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाया है.

बुधवार को चीन में 119 नए मामले सामने आए अबतक इस बीमारी से 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. जबकि 90000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि हुबेई प्रांत में इस संक्रमण के बाद बनाए गए अस्पतालों के बंद होने की संभावना है क्योंकि यहां हजारों बिस्तर खाली पड़े हैं.

डब्ल्यूएचओ की महामारी विशेषज्ञ मारिया वान केरखोव ने चीन के बारे में कहा कि उन्हें विश्वास है कि यह कमी वास्तविक है.

सऊदी अरब ने अपने नागरिकों की मक्का यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे एक सप्ताह पहले अरब ने यह प्रतिबंध विदेशी नागरिकों के लिए लगाया था.

स्पेन में दर्जनों डॉक्टरों को अलग रखा गया है और उन पर निगरानी रखी जा रही है क्योंकि कम से कम पांच लोग इस नए वायरस से पीड़ित हैं.

वहीं इसी बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस वायरस के फैलने को लेकर चेतावनी जारी की है और खराब स्थिति के लिए 25 पन्नों की योजना जारी की है. ऐसी स्थिति में पुलिस को छोटे-मोटे अपराध की जांच छोड़कर कोरोनावायरस से निपटने में लगना होगा.

अमेरिका में 120 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×