ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस : एसएंडपी ने भारत का ग्रोथ अनुमान घटा कर 5.2% किया

स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने कोरोनोवायरस की वजह से ग्लोबल मंदी की भी चेतावनी दी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस की वजह से देश की इकनॉमी को करारा झटका लग सकता है. ग्लोबल रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने चालू वित्त वर्ष ( 2019-20) के दौरान भारत की आर्थिक विकास दर का अनुमान 5.7 फीसदी से घटा कर 5.2 फीसदी कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच ग्लोबल इकॉनमी मंदी के दौर में प्रवेश कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ग्लोबल मंदी की चेतावनी

इस ग्लोबल रेटिंग एजेंसी के एशिया पैसिफिक के लिए प्रमुख इकॉनमिस्ट शॉन रोशे ने कहा कि चीन में पहली तिमाही में इकनॉमी को बड़ा झटका लग सकता है. अमेरिका और यूरोप में शटडाउन और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एशिया-प्रशांत में भारी मंदी पैदा हो सकती है. रेटिंग एजेंसी ने भारत के साथ चीन और जापान की विकास दर अनुमान भी घटा दिया है. चीन के ग्रोथ रेट अनुमान को इसने 4.8 फीसदी से घटा कर 2.9 फीसदी कर दिया है

भारत में रोजगार से कारोबार तक मार

भारत में कोरोनावायरस की वजह से कई सेक्टरों को भारी घाटे की आशंका हैं. टूर एंड ट्रैवल, एविेएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और सर्विस सेक्टर की कुछ इंडस्ट्रीज को खासा नुकसान हो सकता है. सबसे ज्यादा नुकसान टूर एंड ट्रैवल सेक्टर में देखने को मिल रहा है, जहां सरकार की ओर से वीजा जारी बंद करने से इंटरनेशल फ्लाइट की बुकिंग 90 फीसदी घट गई है. वहीं डोमेस्टिक बुकिंग में 70 से 80 फीसदी की गिरावट आई है.

इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के प्रेसिडेंट प्रणब सरकार ने ब्लूमबर्गक्विंट को बताया कि पिछले साल के जनवरी-मार्च की तुलना में इस साल जनवरी से लेकर अब तक विदेशी टूरिस्टों की संख्या में 67 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं विदेशी टूरिस्टों की संख्या 40 फीसदी घट गई है. हाल में इंडिगो एयरलाइंस चलाने वाली इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड नेअपनी एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यात्रियों की संख्या तेजी से घटने लगी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों को नुकसान

इस सप्ताह कोरोनवायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के साथ ज्यादा से ज्यादा दफ्तरों ने ‘वर्क फ्रॉम होम’ को बढ़ावा देने की शुरुआत कर दी है. इससे ओला-उबर जैसी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों की बुकिंग लगभग 50 से 60 फीसदी तक घटने का अनुमान लगाया जा रहा है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×