ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना का नया स्ट्रेन:कल आधी रात से UK से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक

कई यूरोपीय देशों और कनाडा ने भी यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर अस्थायी बैन लगाया है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर ब्रिटेन से जो खबर आई है, उसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है और फिर से वैसी ही स्थितियां बनने लगी हैं जैसी महामारी की शुरुआत में बनी थीं. हालत ये है कि अब भारत सरकार ने यूके से इंडिया आने और भारत के वहां जाने वाली सभी फ्लाइट्स के संचालन पर 31 दिसम्बर तक रोक लगा दी है.

सरकार ने कहा है कि ब्रिटेन से आने वाली फ्लाइट्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और इसी तरह इस दौरान वहां जाने वाली फ्लाइट्स का भी संचालन नहीं हो सकेगा. मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा, "ब्रिटेन में मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसम्बर (23.59 बजे तक) रोक लगाने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साथ ही सरकार ने यह भी कहा है कि ब्रिटेन से 22 दिसंबर तक आने वाले सभी यात्रियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य है.

“घबराने की जरूरत नहीं” : स्वास्थ्य मंत्री

यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन मिलने पर भारत के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि सरकार अलर्ट पर है. स्वास्थ्य मंत्री ने जोर देकर कहा कि सरकार देख रही है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,

“सरकार अलर्ट पर है. पिछले एक साल में, आप सभी ने देखा, हमने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी उचित कदम उठाये हैं. हम जानते हैं कि क्या करना जरूरी है. अगर आप मुझसे पूछेंगे तो, घबराने की कोई जरूरत नहीं है.”

कोरोना के इस नए स्ट्रेन को लेकर आज कोविड-19 पर जॉइंट मॉनिटरिंग ग्रुप की बैठक भी होनी है. WHO में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले और मॉनिटियरिंग ग्रुप के सदस्य रोड्रिको एच ऑफरिन भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे.

0

किन देशों ने लगाया UK से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन?

  • यूरोप में- द नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, आयरलैंड, जर्मनी, इटली और फ्रांस ने यूके से आने वाली फ्लाइट्स पर बैन लगाया है.
  • वहीं, ग्रीस ने यूके से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वॉरन्टीन पीरियड अनिवार्य कर दिया है.
  • इजरायल, टर्की और कुवैत ने यूके जाने और वहां से आने वाली सभी फ्लाइट्स को रोक दिया है.
  • सऊदी अरब ने एक हफ्ते के लिए सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है.
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट में बताया कि अगले 72 घंटों तक के लिए, यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर प्रतिबंध रहेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दुनिया के सामने एक और चुनौती

यूके में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दुनिया के सामने नई परेशानियां खड़ी कर दी हैं. ब्रिटेन ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस का ये नया रूप और ज्यादा तेजी से फैलता है और ब्रिटेन में इसका फैलाव नियंत्रण के बाहर हो चुका है. ब्रिटेन की सरकार ने सख्त लॉकडाउन लगा दिया है और लोगों को घरों में ही रहने की चेतावनी दी है.

यूके में मिले इस नए स्ट्रेन का एक मरीज इटली में भी मिला है. इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मरीज और उसकी पार्टनर कुछ दिनों पहले यूके से फ्लाइट से रोम पहुंचे थे. उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×