कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी सभी सर्विस बंद कर दी है. ये सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद की गई है. इसका मतलब ये हुआ कि लोग फ्लिपकार्ट के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग नहीं कर सकेंगे.
फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइटट पर एक मैसेज शेयर किया है जिसपर लिखा है कि हम अपनी सेवाओं को अस्थायी तौर पर बंद करते हैं, हालांकि हमारी कोशिश रहेगी कि हम जल्द वापस आएंगे.
हैलो इंडियंस- हम अपनी सभी सर्विस को टेंपरेरी बेसिस पर बंद कर रहे हैं. आपकी सेवा करना हमारे लिए प्राथमिकता रही है और आपको यकीन दिलाते हैं कि जल्द ही हम आपको फिर से अपनी सर्विस देते नजर आएंगे.
फ्लिपकार्ट ने लिखा है यह काफी मुश्किल समय है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है कि लोगों ने घरों में रहकर देश की सेवा की है. ऐसे में आपसे अपील है कि आप घरों में रहे और सुरक्षित रहें. हमारी आपसे गुजारिश है कि आप सुरक्षित रहने के लिए अपने घरों में रहें. हम जल्द ही वापस आएंगे.
Amazon की कई सर्विस बंद
बता दें कि फ्लिपकार्ट की तरह ही ई कॉमर्स कंपनी अमेजन भी है. लेकिन अमेजन ने कुछ खास सर्विस को छोड़ अपनी कई सर्विसों को स्थाई तौर पर बंद कर दिया है. कंपनी कुछ बेसिक चीजों की डिलीवरी अभी भी कर रही है.
पीएम मोदी ने लॉकडाउन का किया ऐलान
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 25 मार्च 2020 से पूरे देशभर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा पहले ही कर दी है. माना जा रहा है कि इसे देखते हुए फ्लिपकार्ट ने भी ये फैसला किया है.
इसके बाद केंद्र सरकार ने बताया कि इस अवधि तक सड़क, रेल और हवाई सेवाएं स्थगित रहेंगी. हालांकि, जरूरी चीजों को देशभर में पहुंचाने के लिए माल की ढुलाई जारी रहेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)