ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिटकॉइन के वैल्यू में भारी गिरावट, 1 बिलियन डॉलर के क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री

एथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क से जुड़ा क्वॉइन भी 10% से अधिक गिर गया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिटकॉइन (Bitcoin Value Plunge) में शनिवार , 4 दिसंबर को कुल वैल्यू के पांचवें हिस्से तक की गिरावट देखी गई. इस गिरावट के बाद क्रिप्टो में लगभग एक अरब डॉलर के मूल्य की बिक्री हुई. बिटकॉइन 12% गिरकर 9 बजकर 20 मिनट पर 47,495 डॉलर पर था.

सेशन के दौरान ये 41,967.5 डॉलर तक गिर गया, जिससे दिन का कुल नुकसान 22% हो गया. क्रिप्टोकरेंसी में भारी गिरावट के बाद एथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क से जुड़ा सिक्का भी 10% से अधिक गिर गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिप्टोकरेंसी डेटा प्लेटफॉर्म Coingecko के आधार पर, इसके द्वारा ट्रैक किए गए 11,392 सिक्कों का बाजार कैपिटलाइजेशन लगभग 15% गिरकर $ 2.34 ट्रिलियन हो गया. ये मूल्य पिछले महीने 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गया था, जब बिटकॉइन ने 69,000 डॉलर का रिकॉर्ड बनाया था.

फाइनेंस मार्केट में पिछला एक हफ्ता अस्थिर रहने के बाद ये गिरावट देखी गई है. नवंबर में अमेरिकी एप्लोएमेंट रेट में गिरावट और कोरोनवायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बाद शुक्रवार को वैश्विक इक्विटी और बेंचमार्क यूएस बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई.

0
हांगकांग में क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज EQONEX में एक्सचेंज बिक्री प्रमुख जस्टिन डी'नेथन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि वो क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में फायदा उठाने के अनुपात में वृद्धि देख रहे थे और साथ ही बड़े धारक अपने सिक्कों को वॉलेट से एक्सचेंज में ला रहे थे. ये आमतौर पर बेचने के इरादे का संकेत है.

8 दिसंबर को अमेरिकी संसद में सुनवाई

8 दिसंबर को यूएस हाउस फाइनेंशियल सर्विसेज कमेटी के सामने कॉइनबेस ग्लोबल (COIN.O) सीएफओ एलेसिया हास और एफटीएक्स ट्रेडिंग सीईओ सैम बैंकमैन-फ्राइड समेत आठ प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी फर्मों के अधिकारियों द्वारा होने वाली गवाही के पहले ये गिरावट आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिप्टोकरेंसी बाजार में पहली बार प्रमुख खिलाड़ी अमेरिकी सांसदों के सामने गवाही देंगे, क्योंकि नीति निर्माता क्रिप्टोकरेंसी को सही तरीके से विनियमित करने के तरीके से जूझ रहे हैं.

पिछले हफ्ते, यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) ने विस्डमट्री के दूसरे स्पॉट-बिटकॉइन एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. एक अन्य प्लेटफॉर्म कॉइनग्लास के डेटा से पता चलता है कि पिछले 24 घंटों में लगभग 1 बिलियन डॉलर के कीमत की क्रिप्टोकरेंसी की बिक्री हुई है, जिसमें थोक डिजिटल एक्सचेंज बिटफिनेक्स पर था.

इनपुट्स - इंडियन एक्सप्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×