ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिस्त्री ने टाटा की 6 कंपनियों से दिया इस्तीफा, हिस्सेदारी बरकरार

इससे पहले टाटा ग्लोबल बेवरेज और टीसीएस के चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटा दिया गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा और पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री के बीच की जंग ने अब नया मोड़ ले लिया है. सोमवार को साइरस मिस्त्री ने टाटा ग्रुप की 6 कंपनियों से इस्तीफा दे दिया.

यह फैसला मिस्त्री ने टाटा संस की बैठक में शामिल होने के बाद लिया है. इस्तीफे के बाद मिस्त्री ने कहा, उन्होंने टाटा को आगे बढ़ाने की हर संभव कोशिश की है लेकिन अब लड़ाई नए स्तर पर होगी.

इससे पहले टाटा ग्लोबल बेवरेज और टीसीएस के चेयरमैन पद से मिस्त्री को हटा दिया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जंग के मूड में मिस्त्री

इस्तीफे के बाद मिस्त्री ने कहा, “मैंने आखिरी तक कंपनी के कर्मचारियों , शेयर होल्डर्स और स्टेक होल्डर्स के लिए ईमानदारी से काम किया.”

मिस्त्री ने यह भी कहा कि अब एक्स्ट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (ईजीएम) में उनके न होने से टाटा ग्रुप का काम ज्यादा अच्छा चलेगा.

यहां मिस्त्री ने लड़ाई को बड़े लेवल पर ले जाने बात फिर दोहराते हुए कहा, “अब वह लड़ाई को कानूनी स्तर पर लड़ेंगे और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी बरकरार रहेगी.”

एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप की आईएचसीएल कंपनी में मिस्त्री के पास 1,28,625 शेयर हैं. टाटा मोटर्स में 14,500 शेयर हैं और टाटा केमिकल्स में मिस्त्री के पास निजी तौर पर 16,000 शेयर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×