ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेबिट और क्रेडिट कार्ड 4 साल में हो जाएंगे बेकार: नीति आयोग CEO

नीति आयोग के सीईओ ने कहा- चार साल बाद लेन-देन के लिये लोग पूरी तरह से अपने मोबाइल का इस्तेमाल करेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने शनिवार को कहा कि अगले तीन से चार साल में डेबिट और क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ एटीएम भी बेकार हो जाएंगे और वित्तीय लेन-देन के लिये लोग अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करेंगे.

उन्होंने कहा कि भारत में 72 फीसदी जनसंख्या 32 साल से कम उम्र के लोगों की है. ऐसे में उसके लिए यह अमेरिका और यूरोप के देशों के मुकाबले जनसांख्यिकीय लाभांश की स्थिति दर्शाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ कांत ने अमेटी यूनिवर्सिटी के नोएडा कैंपस में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा-

भारत में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम की टेक्नोलॉजी अगले तीन से चार साल में बेकार हो जाएगी और हम सभी तमाम लेन-देन करने के लिये अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे होंगे.

अमिताभ कांत को अमेटी यूनिवर्सिटी में डाक्टरेट की मानद उपाधि दी गई.

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में एकमात्र देश हैं जहां अरबों की संख्या में बायोमेट्रिक डेटा उपलब्ध है. इसके साथ ही मोबाइल फोन और बैंक खाते भी हैं इसलिये भविष्य में यह एकमात्र देश होगा जहां कई तरह की नई चीजें होंगी. ज्यादा से ज्यादा वित्तीय लेनदेन मोबाइल फोन के जरिये किये जायेंगे और यह रुझान पहले से ही दिखने लगा है.

- इनपुट भाषा से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×