संवत 2079 के पहले दिन (मुहूर्त दिवस) पर निफ्टी 17,700 के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स 524.51 अंक या 0.88% बढ़कर 59831.66 पर और निफ्टी 154.50 अंक या 0.88% ऊपर 17730.80 पर था. लगभग 2602 शेयरों में तेजी आई है, 727 शेयरों में गिरावट आई है और 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, लार्सन एंड टुब्रो और एसबीआई टॉप गैनर्स में रहे, जबकि गिरने वालों में एचयूएल, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी लाइफ और अदानी एंटरप्राइजेज शामिल थे.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स बैंक और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1-1 फीसदी की तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए.
बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) ने आज एक घंटे का विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया. जो एक नए संवत 2079 की शुरुआत है - यह हिंदू कैलेंडर वर्ष जो दिवाली से शुरू होता है. मुहूर्त व्यापार सत्र दिवाली पर दिन के सबसे शुभ समय पर आयोजित किया जाता है. यह एक लोकप्रिय धारणा है कि इस समय के दौरान किए गए व्यापार पूरे साल समृद्धि और धन लाते हैं. संवत 2078 के दौरान सेंसेक्स 464.77 अंक टूटा, जबकि निफ्टी 252.90 अंक गिरा.
टेलीकॉम, वित्तीय सेवाओं, बैंकेक्स, इंडस्ट्री और बिजली के लगभग बीएसई के सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे रंग में रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)