ADVERTISEMENTREMOVE AD

$5 ट्रिलियन की इकनॉमी बनने के लिए चाहिए 8% ग्रोथ-इकनॉमिक सर्वे 

बजट से ठीक पहले मोदी सरकार ने संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बजट से ठीक पहले मोदी सरकार ने संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया है. शुरुआती तौर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया. इसके बाद मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया. आर्थिक सर्वे में देश की अर्थव्यवस्था के पिछले एक साल की तस्वीर पेश की गई, साथ ही अगले वित्त वर्ष के लिए भी नीतिगत संकेत दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकॉमिक सर्वे में कहा गया है कि 2025 तक भारत को पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने के लिए सालाना 8 परसेंट की दर से जीडीपी ग्रोथ हासिल करनी होगी. सर्वे में कहा गया है अगर वित्त वर्ष 2019-20 में ग्रोथ धीमी होती है तो इससे रेवेन्यू कलेक्शन पर नेगेटिव असर होगा.

सर्वे के मुताबिक देश में 2018 के मध्य से ग्रामीण इलाकों में मजदूरी बढ़ती है. आर्थिक सर्वे में कहा गया है कि इकोनॉमी की ग्रोथ के लिए बचत, निवेश और निर्यात को बढ़ावा मिलना चाहिए. निवेश बढ़ाने पर जोर देना होगा. 

ये हैं इकनॉमिक सर्वे की बड़ी बातें-

FY2020 के लिए बढ़ाया ग्रोथ का अनुमान

इकनॉमिक सर्वे में सरकार का अनुमान है कि फाइनेंशियल ईयर 2020 में ग्रोथ रेट 7% रह सकती है. पिछले फाइनेंशियल ईयर में 6.8% ग्रोथ रेट का अनुमान जताया गया था. देश में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में हालात में कुछ बेहतरी हुई है. साथ ही सीमेंट और स्टील की खपत भी बढ़ी है.

बीते 5 साल में 7.5% रही और GDP ग्रोथ

इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक पिछले पांच साल के दौरान औसत जीडीपी ग्रोथ 7.5 फीसदी रही है. वहीं इकोनॉमिक सर्वे में मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक विकास दर ज्यादा रहने का उम्मीद जताई गई है. साथ ही इकॉमिक सर्वे में कहा गया है कि 2025 तक भारत को पांच ट्रिलियन की इकोनॉमी बनने के लिए सालाना 8 परसेंट की दर से जीडीपी ग्रोथ हासिल करनी होगी.

क्रूड में गिरावट का अनुमान

इकनॉमिक सर्वे में फाइनेंशियल ईयर 2020 में तेल की कीमतों में गिरावट का अनुमान जताया गया है. क्रूड की कीमतें भारत के फाइनेंशियल हालातों के लिए पॉजिटिव रहेंगी. सरकार फाइनेंशियल ईयर 2019 के फिस्कल कंसोलिडेशन पर अडिग है.

NBFC संकट रहा धीमी ग्रोथ की वजह

फाइनेंशियल ईयर 2019 में  ग्रोथ धीमी होने का कारण NBFC में दिक्कतें रहीं है. लेकिन सर्वे में FY2020 में जीडीपी की तेज रफ्तार की उम्मीद जताई गई है. राजनीतिक स्थिरता से इकनॉमी के तेजी से आगे बढ़ने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×