मीडिया मुगल सुभाष चंद्रा के एस्सेल ग्रुप ने जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में अपनी 11 फीसदी हिस्सेदारी ओपनहेर डेवलपिंग मार्केट्स फंड को बेच दी है. ग्रुप ने जी एंटरटेनमेंट की 11 फीसदी हिस्सेदारी 4224 करोड़ रुपये में बेची है.
कर्ज उतारने के लिए एस्सेल ग्रुप बेच रहा है ज़ी में हिस्सेदारी
एस्सेल ग्रुप की प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इसने सितंबर, 2019 तक अपने लेनदारों का कर्जा उतारने के लिए अपनी अहम एसेट्स बेचने की प्रक्रिया शुरू की है. ग्रुप के मुताबिक उसकी इस पहल को कई पार्टनर्स से पॉजीटिव रेस्पॉन्स मिला है. ये जी एंटरटेनमेंट एंटप्राइजेज लिमिटेड और कंपनी की दूसरी गैर मीडिया एसेट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
जी एंटरटेनमेंट के एमडी पुनीत गोयनका ने कहा कि ओपनहेर डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने उनकी कंपनी में विश्वास जताया है. इसका मतलब यह कि खरीदारों को ग्रुप के एसेट्स की वैल्यू पर पूरा भरोसा है.
एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने पिछले साल अपने समूह के कर्जे चुकाने के लिए प्रमोटरों की हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था. 30 जून, 2019 तक कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 35.7 फीसदी थी. दिसंबर 2018 में यह हिस्सेदारी 41.6 फीसदी थी.
ये भी पढ़ें : जी मीडिया के स्वतंत्र निदेशक का इस्तीफा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)