देश में खादी को एक नई जिंदगी देने वाले कपड़ों के ब्रांड फैब इंडिया में अब ‘खादी’ का कुर्ता नहीं मिलेगा. इसका कारण ये है कि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने फैब इंडिया को लीगल नोटिस दिया है. इसके बाद फैब इंडिया ने अपने सभी प्रॉडक्ट्स से ‘खादी’ नाम को हटाना शुरू कर दिया है.
खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन ने बीती 13 फरवरी को ट्वीट करके कहा था कि वे खादी कामगारों की कड़ी मेहनत के दम पर अनैतिक रूप से लाभ कमाने वाली कॉरपोरेट ऑर्गनाइजेशंस से लड़ रहे हैं.
इसके बाद फैबइंडिया ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के साथ बातचीत करके मामले को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं
लेकिन, केवीआईसी ने फैब इंडिया को कानूनी नोटिस भेजकर अपने कॉटन प्रॉडक्ट्स और शोरूम से खादी शब्द को हटाने को कहा है.
इसके बाद फैब इंडिया ने अपनी प्रचार सामग्री और कपड़ों पर खादी शब्द को हटाना शुरू कर दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)