ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक की जियो से बड़ी डील, 43 हजार Cr. में खरीदी 10% हिस्सेदारी

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच बड़ी डील हुई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच बड़ी डील हुई है. फेसबुक ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में 43,574 करोड़ का निवेश किया है. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों की इस बड़ी डील की वजह से रोजगार के कई अवसर भी पैदा होंगे. दोनों कंपनियों ने बुधवार को इसकी घोषणा की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस डील के बाद फेसबुक अब जियो की सबसे बड़ी शेयरहोल्डर बन गई है. फेसबुक के इस निवेश के बाद जियो प्लैटफॉर्म्स की एंटरप्राइज वैल्यू 4.62 लाख करोड़ हो गई है. इस सौदे से रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह को अपने कर्ज का बोझ कम करने में मदद मिलेगी और फेसबुक की भारत में स्थिति और मजबूत होगी, उसके लिए भारत इस समय भी सबसे बड़ा बाजार है.

रिलायंस के एक बयान में कहा,

आज हम रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड में 5.7 अरब अमेरिकी डॉलर या 43,574 करोड़ रुपये निवेश करने की घोषणा कर रहे हैं, जिससे फेसबुक इसका सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा.

मार्क जकरबर्ग ने इस डील के बाद एक वीडियो जारी कर बताया कि आखिर उन्होंने ये डील क्यों की. उन्होंने बताया कि भारत उनके लिए बेहद खास हैं, वहां फेसबुक के लिए अच्छा बाजार है. भारत में करीब 6 करोड़ छोटे बिजनेस हैं, जो किसी भी इकनॉमी के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है.

डील के बाद फेसबुक ने कहा, 'यह निवेश भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. जियो ने भारत में जो बड़े बदलाव लाए हैं, उससे हम काफी उत्साहित हैं. चार साल से भी कम समय में रिलायंस जियो 388 मिलियन (करीब 38 करोड़) से ज्यादा लोगों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लेकर आया है, इसलिए हम जियो के जरिए भारत में पहले से ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

जियो की शुरुआत 1016 में हुई थी. जियो ने 4 सालों में ही टेलीकॉम इंडस्ट्री में अपना जलवा कायम कर लिया. जियो ने अपना विस्तार किया और ये करीब 38 करोड़ कस्टमर तक पहुंच गया. वहीं अगर फेसबुक की बात करे तो भारत में उसके करीब 40 करोड़ यूजर्स हैं. जियो में हिस्सेदारी के लिए कथित तौर पर गूगल से भी बातचीत की जा रही थी, लेकिन उन बातचीत के नतीजे के बारे में जानकारी फिलहाल नहीं है,

ताजा डील जियो और फेसबुक दोनों के लिए फायदेमंद है, क्योंकि चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इंटरनेट बाजार है.

(इनपुट PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×