ADVERTISEMENTREMOVE AD

IT वेबसाइट अब भी खराब, इंफोसिस के CEO सलिल पारेख को वित्त मंत्रालय का आया बुलावा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 अगस्त को सलिल पारेख से करेंगी मुलाकात करेंगी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार,23 अगस्त को इंफोसिस (Infosys) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सलिल पारेख से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पोर्टल से जुड़े खामियों पर बात करने के लिए मुलाकात करेंगी. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax department) की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट 7 जून को लॉन्च हुई थी लेकिन दो महीने गुजर जाने के बाद भी तकनीकी खामियों को दूर नहीं किया जा सका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि सलिल पारेख को वित्त मंत्रालय ने यह बताने के लिए तलब किया है कि पोर्टल के सुचारू कामकाज में कई खामियां अभी भी क्यों जारी हैं. इसने आगे कहा कि 21 अगस्त से, पोर्टल "उपलब्ध नहीं है".

पहले दिन से ही आ रहीं शिकायतें

7 जून को लॉन्च होने के साथ ही IT डिपार्टमेंट की नई ई-फाइलिंग वेबसाइट में तकनीकी खामियों की शिकायत आने लगी थी. यहां तक कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन निलेकणी को 8 जून को ट्विटर पर टैग करके शिकायत की थी जिसपर नंदन निलेकणी ने वित्त मंत्री से शुरुआती खामियों के लिए खेद जताते हुए कहा कि था कि हफ्ते भर के भीतर सिस्टम स्टेबल हो जाएगा.खैर अब 2 महीने से ज्यादा बीत चुकें है.

बता दें कि जनवरी 2019 से जून 2021 के बीच, सरकार ने पोर्टल बनाने के लिए इंफोसिस को ₹164.5 करोड़ का भुगतान किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×