ADVERTISEMENTREMOVE AD

फोर्ब्स टॉप 50 में सिर्फ 3 भारतीय कंपनियां, इन्फोसिस की ऊंची छलांग

IT क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस ने लिस्ट में तीसरी जगह बनाई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फोर्ब्स ने भारत की 17 कंपनियों को दुनिया की बेस्ट रिगार्डेड कंपनी में शामिल किया है. इन कंपनियों में इंफोसिस, टीसीएस और HDFC जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. सबसे बड़ी बात है कि IT क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस ने लिस्ट में तीसरी जगह बनाई है. वैसे पहले और दूसरे नंबर पर पेमेंट टेक्नोलॉजी कंपनी वीजा और इटली का कार कंपनी फरारी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फोर्ब्स की 2018 की बेस्ट रिगार्डेड कंपनियों की रैंकिंग में इंफोसिस की 31वीं रैंक आई थी, जो अब तीसरे नंबर पर आ गई है.

फोर्ब्स की लिस्ट में बेस्ट कंपनियां

इसके अलावा बेस्ट रिगार्डेड कंपनियों की लिस्ट इस प्रकार है..

  1. वीजा
  2. फरारी
  3. इंफोसिस
  4. नेटफ्लिक्स
  5. पेपल
  6. माइक्रोसॉफ्ट
  7. वॉल्ट डिज्नी
  8. टोयोटा मोटर्स
  9. मास्टरकार्ड
  10. Costco Wholesale

भारतीय कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की रैंकिंग 22वीं रही और टाटा मोटर्स 31वें नंबर पर रही. टॉप 50 में 3 भारतीय कंपनियों ने जगह बनाई.

कई और भारतीय कंपनियां भी लिस्ट में शामिल

  • टाटा स्टील (105)
  • लार्सन एंड टर्बो (115)
  • महिंदा एंड महिंद्रा (117)
  • HDFC (135)
  • बजाज फिनसर्व (143)
  • पीरामल एंटरप्राइजेज (149)
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (153)
  • HCL टेक (155)
  • हिंडाल्को (157)
  • विप्रो (168)
  • HDFC बैंक (204)
  • सनफार्मा इंडस्ट्रीड (217)
  • जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (224)
  • ITC (231)
  • एशियन पेंट्स (248)

अमेरिकी कंपनियों का दबदबा

फोर्ब्स की इस बेस्ट रिगार्डेड 250 कंपनियों की लिस्ट में 59 कंपनियां अमेरिकी रहीं. इसके बाद जापान, चीन और भारत देशों की कंपनियों ने इस लिस्ट में जगह बनाई. जापान, चीन और भारत तीनों की मिलाकर कुल 83 कंपनियां लिस्ट में शामिल हुईं, जबकि पिछली बार ये संख्या 63 थी. फोर्ब्स ने बताया कि जिन 250 कंपनियों को शामिल किया गया है उनमें से करीब आधी एशियाई कंपनियां हैं और ये एशिया को काफी अहम महाद्वीप बनाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×