ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल बजाज:30 साल की उम्र में बजाज ग्रुप के CEO बने,बनाई देश की इतनी बड़ी कंपनी

पिछल कई महीनों से राहुल बजाज बीमार चल रहे थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बजाज समूह के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज (Rahul Bajaj) का निधन हो गया है. राहुल बजाज पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. 83 साल की उम्र में शनिवार को महाराष्ट्र के पुणे में उनका निधन हो गया. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने भी राहुल बजाज के निधन पर शोक जताया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी राहुल बजाज के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.

कौन थे राहुल बजाज?

कोलकाता में 10 जून 1938 को जन्मे राहुल बजाज ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र की डिग्री ली और बॉम्बे विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री से लेने के बाद हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए किया.

राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी अपने कंधे पर ली थी. उनकी मेहनत का ही नतीजा था कि बजाज ऑटो का टर्नओवर 7.2 करोड़ से 12 हजार करोड़ तक पहुंच गया .

राहुल बजाज करीब 50 साल तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे. 2005 में राहुल बजाज के बेटे राजीव ने कंपनी की कमान संभाली,

साल 2001 में मिला था पद्म भूषण

देश के बड़े कारोबारियों में शामिल राहुल बजाज ने अपनी लगन और मेहनत से बजाज ऑटो को खड़ा किया और उसे उंचाई पर ले गए. साल 2001 में उन्हें पद्म भूषण अवॉर्ड से भी नवाजा गया. राहुल बजाज 2006 से लेकर 2010 तक राज्य सभा के सदस्य भी रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×