ADVERTISEMENTREMOVE AD

New Rules from 1st January 2024: नए साल की पहली तारीख से बदल रहें यें नियम, देखें पूरी लिस्ट

New Rules from 1st January 2024: नए साल के आगाज के साथ कुछ चीजों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी यानि आपकी जेब पर पड़ने वाला हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

New rules are coming in january 2024: नए साल के आगाज के साथ कुछ चीजों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी यानि आपकी जेब पर पड़ने वाला हैं. इनमें बैंक लॉकर से लेकर आईटी रिटर्न समेत कई बदलाव शामिल हैं. लिहाजा आपकों बता दें कि नए साल में होने जा रहे नए बदलावों को देखते हुए आप 31 दिसंबर 2023 तक अपने उन सभी कामों को निपटा ले, जो नए साल में बदलने वाले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 जनवरी से बदल रहे हैं ये नियम| New Rules from 1st January 2024

UPI डीएक्टिवेट हो जाएंगे| Inactive UPI accounts to close

1 जनवरी से 1 साल से बंद पड़े UPI अकाउंट बंद हो जाएंगे. (online transaction new rules) बैंक, पेटीएम, फोनपे और गूगल पे जैसे थर्ड पार्टी ऐप्स भी 1 जनवरी से ऐसी यूपीआई आईडी इनएक्टिव कर देंगे जिनमें पिछले एक साल से कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है.

सिम कार्ड के बदले नियम| Paperless KYC for SIM cards

1 जनवरी से सिम लेने के लिए डिजिटल KYC कराना जरुरी होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन ने पेपर बेस्ड KYC को बंद कर दिया है.

ITR फाइलिंग| Income tax returns

1 जनवरी से ITR फाइलिंग के लिए जुर्माना देना पढ़ सकता है दरअसल, 31 दिसंबर को बिलेटेड ITR रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख है. ऐसे में 1 जनवरी से इस पर जुर्माना लगाया जायेगा.

डीमैट अकाउंट नॉमिनी

अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं या ट्रेडिंग करते हैं तो इसमें नॉमिनी जरूर जोड़ लें, सेबी ने इसकी डेडलाइन 31 दिसंबर से बढ़ाकर 30 जून 2024 कर दी है.

गैस सिलेंडर के दाम| LPG cylinders

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय किए जाते हैं, ऐसे में साल के पहले दिन आम आदमी को गैस सिलेंडर की कीमतों को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है.

गाड़ियां लेना होगा महंगा

1 जनवरी से देश की कई बड़ी कार कंपनियों ने गाड़ियों के दाम बढ़ाने का फैसला किया है, लग्जरी गाड़ियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

पासपोर्ट-वीजा के नियम

साल 2024 से विदेशों में पढ़ाई कर रहे छात्रों को नौकरी के लिए पढ़ाई समाप्त होने से पहले वीजा अप्लाई करना पड़ेगा. यानी किसी भी देश के छात्र तब तक कार्य वीजा पर स्विच नहीं कर पाएंगे. जब तक उनका पाठ्यक्रम पूरा न हो जाए.

आधार कार्ड अपडेट

अगर आप अपने आधार कार्ड में ऑनलाइन कोई बदलाव करना चाहते हैं तो फ्री अपडेट के लिए केवल 31 दिसंबर तक का समय है. 1 जनवरी से आधार में किसी भी बदलाव के लिए 50 रुपये का शुल्क लगाया जाएगा.

PPF पर बढ़ेगा ब्याज

मार्च 2020 से PPF पर ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, अगले साल आम चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए सरकार ब्याज दर में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×