ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gold Rate 17 April: कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वैश्विक स्तर पर कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की जिससे शुक्रवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी के लिए सोना वायदा का भाव 1,492 रुपये या 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,766 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 17,032 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1,519 रुपये या 3.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.74 प्रतिशत घटकर 1,718.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.

गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने का भाव 46 रुपये की तेजी के साथ 46,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.

जानिए कौन-सा सोना होता है सबसे शुद्ध?

बुलियन सोना और चांदी आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलियन मार्केट क्या होती है?

सोने-चांदी जैसी कीमती धातुओं की खरीदारी बुलियन मार्केट से की जाती है. सोने की खरीदारी दो तरह से होती है. आमतौर पर लोग सर्राफा बाजार से सोना खरीदते हैं. वहीं, कारोबारी लोग वायदा बाजार के जरिए सोने की खरीदारी करते हैं. यह ऐसा बाजार है जहां सोने-चांदी का व्यापार वायदा बाजार (फ्यूचर मार्केट) के जरिए होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×