ADVERTISEMENT

Gold Price Update Today: सोना-चांदी फिर महंगा हुआ, जानें दिल्ली, मुंबई का भाव

Gold Silver Price: 999 कैरेट वाला सोना 56091 के आसपास खुला, वहीं 999 चांदी 64043 के भाव पर आज कारोबार कर रही हैं.

Published
Gold Price Update Today: सोना-चांदी फिर महंगा हुआ, जानें दिल्ली, मुंबई का भाव
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Gold Silver Prices Today 03 March 2023: होली से पहले सोना-चांदी के भाव में आज उछाल देखने को मिल रहा हैं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज MCX पर आज सोने का अप्रैल वायदा 55833 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास कारोबार कर रहा हैं. वहीं चांदी का मई वायदा 64535 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रहा है.

ADVERTISEMENT

IBJA पर सोना और चांदी का भाव

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा आज जारी भाव के अनुसार आज 999 कैरेट वाला सोना 56091 के आसपास कारोबार कर रहा, वहीं 995 कैरेट वाला सोना 55866 के भाव पर खुला, 916 कैरेट वाला सोना 51379 के भाव पर खुला, 750 कैरेट वाला सोना 42068 के भाव पर खुला, 585 कैरेट वाला सोना 32813 के भाव पर खुला, वहीं 999 कैरेट वाली चांदी 64043 के भाव पर कारोबार कर रहा हैं.

ADVERTISEMENT

देश के अलग-अलग शहरों में 22 कैरेट (22K) और 24 कैरेट (24K) सोने का भाव

24 Carat (24K) सोने के दाम

  • चेन्नई ( Chennai Price) में सोने का भाव 57160 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • मुंबई (Mumbai Gold Price) में सोने का भाव 56450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • नई दिल्ली (Delhi Gold Price) में सोने का भाव 56600 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • कोलकाता (Kolkata Gold Price) में सोने का भाव 56450 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं.

  • बैंगलुरू (Bangalore Gold Price) में सोने का भाव 56500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • हैदराबाद (Hyderabad Gold Price) में सोने का भाव 56450 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • अहमदाबाद (Ahmedabad Gold Price) में सोने का भाव 56500 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • लखनऊ (Lucknow Gold Price) में सोने का भाव 56600 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • पटना (Patna Gold Price) में सोने का भाव करीब 56500 रुपए प्रति दस ग्राम है.

ADVERTISEMENT

22 Carat (22K) सोने के दाम

  • चेन्नई में गोल्ड रेट करीब 52400 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • मुंबई में सोने का भाव लगभग 51750 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • नई दिल्ली में करीब 51900 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • कोलकाता में सोने की कीमतें करीब 51750 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तरों पर हैं.

  • बैंगलुरू में सोने का भाव करीब 51800 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है.

  • हैदराबाद में सोने का भाव करीब 51750 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • केरल में सोने का भाव करीब 51750 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

  • अहमदाबाद में सोने का भाव करीब 51800 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • लखनऊ में करीब 51900 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • पटना में सोने का भाव करीब 51800 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • नागपुर में सोने का भाव करीब 51750 रुपए प्रति दस ग्राम है.

  • विशाखापट्टनम में सोने का भाव करीब 51750 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×