ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio में 30,000 cr निवेश कर सकता है गूगल, बातचीत जारी: रिपोर्ट

इस डील का ऐलान आने वाले कुछ हफ्तों में हो सकता है.  

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस ने तीन महीनों से भी कम समय में 1 लाख 18 हजार करोड़ से ज्यादा की पूंजी जुटा ली है. ये पैसा रिलायंस ने अपने प्लेटफॉर्म जियो में 25.24 फीसदी की हिस्सेदारी बेचकर जमा किया है. 13 जुलाई को अमेरिका स्थित Qualcomm ने जियो में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी 730 करोड़ में रुपये में खरीदी थी. जियो में अब तक सबसे बड़ा निवेश फेसबुक ने 43,574 करोड़ का किया है. अब खबर आ रही है गूगल भी जियो में निवेश कर सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल रिलायंस के डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रहा है. ब्लूमबर्ग ने ये रिपोर्ट मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से दी है.

रिपोर्ट में बताया गया कि जियो में गूगल 4 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 30 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश कर सकता है. ब्लूमबर्ग ने बताया है कि इस डील का ऐलान आने वाले कुछ हफ्तों में हो सकता है.  

हालांकि सूत्रों ने ब्लूमबर्ग को बताया कि डील की डिटेल बदल सकती हैं और बातचीत में देरी भी हो सकती है. रिपोर्ट में कहा गया कि गूगल और रिलायंस के प्रतिनिधियों ने इस मामले पर अभी जवाब नहीं दिया है.

गूगल भारत में 75,000 करोड़ का निवेश करेगा

13 जुलाई को गूगल ने ऐलान किया कि वो भारत में 75 हजार करोड़ का निवेश करने जा रहा है. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने 'गूगल फॉर इंडिया' के छठें एडिशन में 'गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड' की घोषणा की है. गूगल अगले पांच से सात सालों में ये निवेश करेगा.

गूगल ये निवेश इक्विटी इन्वेस्टमेंट, पार्टनरशिप, और ऑपरेशनल, इंफ्रास्ट्रक्चर और इकोसिस्टम इन्वेस्टमेंट के जरिए करेगा.

0

जियो में किसने निवेश किया?

  1. सबसे पहले सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने जियो में निवेश किया था. 22 अप्रैल को इस डील का ऐलान हुआ था. जियो ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी. इस डील के बाद फेसबुक, जियो का सबसे बड़ा माइनॉरिटी शेयर होल्डर बन गया. फेसबुक ने 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.
  2. फेसबुक के बाद अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक ने रिलायंस जियो में निवेश का ऐलान किया. 4 मई को रिलायंस इंडस्टरीज ने बताया कि सिल्वर लेक जियो प्लेटफॉर्म में 1.15 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदकर 5655 करोड़ रुपए का निवेश करेगी.
  3. इसके बाद 8 मई को विस्ता इक्विटी पार्टनर्स ने जियो प्लेटफॉर्म में निवेश किया. कंपनी ने 2.32 फीसदी हिस्सेदारी करीब 11,367 करोड़ रुपए में खरीदी.
  4. 17 मई को अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक ने जियो में 6,598 करोड़ का निवेश किया. ये निवेश 1.34 फीसदी के इक्विटी स्टेक के जरिए किया गया.
  5. फिर अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR ने 22 मई को जियो में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी 11,367 करोड़ में खरीदा.
  6. 5 जून को अबू धाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी ने जियो की 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,093.60 करोड़ में खरीदी.
  7. 5 जून को सिल्वर लेक ने फिर जियो में 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी 4,546.80 करोड़ में खरीद ली.
  8. 7 जून को अबू धाबी इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) ने जियो में 1.16 फीसदी की हिस्सेदारी 5,683.50 करोड़ में खरीदी.
  9. 13 जून को एसेट फर्म TPG ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.93 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 4,546.80 करोड़ रुपये का निवेश किया.
  10. 13 जून को दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर-फोकस्ड प्राइवेट इक्विटी फर्म L Catterton ने जियो में 0.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 1,894.50 करोड़ का निवेश किया.
  11. 18 जून को सऊदी अरब के पब्लिक इंवेस्टमेंट फंड (PIF) ने जियो में 2.32 फीसदी की हिस्सेदारी 11,367 करोड़ में खरीदी.
  12. 3 जुलाई को चिपमेकर कंपनी इंटेल के इंवेस्टमेंट डिवीजन इंटेल कैपिटल ने जियो में 0.39% हिस्सेदारी 1,894.50 करोड़ में खरीदने का ऐलान किया.
  13. 13 जुलाई को Qualcomm के जियो में 0.15 प्रतिशत हिस्सेदारी 730 करोड़ में रुपये में खरीदने की खबर आई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×