ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनकम टैक्स घटाने की तैयारी में सरकार,वित्त मंत्री ने किया इशारा

सरकार ने मंदी से निपटने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में पहले ही कटौती कर चुकी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अर्थव्यवस्था को मंदी से उबारने के लिए सरकार पर्सनल इनकम टैक्स में छूट का ऐलान कर सकती है. देश में डिमांड और कंजम्पशन बढ़ाने के लिए सरकार लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा देना चाहती है. लिहाजा वह इनकम टैक्स में कटौती कर सकती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसके संकेत दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजट में टैक्स कटौती का हो सकता है ऐलान

निर्मला सीतारमण ने शनिवार को हिन्दुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में कहा कि इकनॉमी में स्लोडाउन से निपटने के लिए सरकार जिन उपायों पर विचार कर रही है, उनमें पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती भी शामिल है. जब उनसे पूछा गया कि यह राहत कब मिलेगी तो वित्त मंत्री ने कहा कि बजट तक इंतजार कीजिए. वित्त वर्ष 2020-21 का बजट फरवरी 2020 में पेश किया जाएगा.

0

दरअसल सरकार के सामने अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन को थामने की बड़ी चुनौती है. जुलाई-सितंबर की तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 4.5 फीसदी पर आ गई है, जो छह साल का सबसे खराब प्रदर्शन है. हालांकि सरकार ने स्लोडाउन को थामने के लिए कई कदम उठाए हैं लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सितंबर में वित्त मंत्री ने स्लोडाउन को रोकने के लिए कॉरपोरेट टैक्स में कटौती कर दी थी ताकि कंपनियों को निवेश के लिए प्रोत्साहन मिले. कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से सरकारी खजाने पर 1.45 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ा है. अगर सरकार पर्सनल इनकम टैक्स में कटौती करती है तो इस खजाने पर दबाव और बढ़ेगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने की हो रही कोशिश : निर्मला सीतारमण

सीतारमण ने ये भी कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था की हालत सुधारने के लिए टैक्स स्ट्रक्चर को सरल बनाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार यह तय करेगी कि जिन लोगों से टैक्स लेना है उन्हें हैरेस न किया जाए. सरकार छूट रहित टैक्स व्यवस्था की ओर आगे बढ़ रही है. सरकार को लग रहा है कि इनकम टैक्स में कटौती से वह स्लोडाउन को थामने में कुछ हद तक कामयाब हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×