GST लागू होने के बाद लगातार कई सेक्टर्स से कीमतों में बदलाव की खबरें आ रही हैं. ऑटो FMCG, इलेक्टॉनिक सेक्टर्स में कीमतों में बदलाव हुए हैं.
रविवार को देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी हीरो मोटो कॉर्प ने अपने कुछ मॉडल के दाम में 1,800 रपये तक की कटौती की है. कस्टमर्स को GST का फायदा देने के मकसद से कंपनी ने ये कदम उठाया है.
400 से 4 हजार रुपये तक की कटौती
कंपनी ने एक बयान में कहा-
सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों के दाम में 400 से 1,800 रपये की कटौती की गयी है.
फिलहाल, ये फायदे कई राज्यों में अलग-अलग है जो GST और GST के पहले रेट पर निर्भर है. कुछ महंगे मॉडलों के दाम में 4 हजार रुपये तक की भी कटौती होगी. बयान के मुताबिक हरियाणा जैसे एक या दो राज्यों में कुछ मॉडलों के दाम बढ़ सकते हैं. इसका कारण GST से पहले दरों का कम होना है.
TVS के टू व्हीलर्स के दामों में भी कटौती
TVS मोटर्स ने भी अपने कई टू-व्हीलर्स के दाम 4150 रुपये तक कम कर दिए हैं. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, सस्ते मॉडल्स में 350 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक कम किए गए हैं, जबकि प्रीमियम कैटेगरी में विभिन्न राज्यों के हिसाब से दाम में 4,150 रुपये तक की कमी आई है.
ऑटो सेक्टर में कीमतों में कटौती
इससे पहले शनिवार को देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, JLR और BMW ने कई मॉडलों के दामों में 2,300 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये से अधिक की कटौती की.
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने छोटी कारों की एक्स शोरूम कीमतों पर 3% तक की कटौती की है. इस ऐलान के बाद मारुति की 5 लाख तक की गाड़ी 15 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है.
FMCG सेक्टर्स में भी कीमतें घटी
FMCG सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर ने GST आने के बाद अपने कुछ डिटर्जेंट और साबुन के दामों में कटौती की है. कंपनी ने GST में मिले टैक्स के फायदों को कस्टमर्स को देने का फैसला किया है.
- कपंनी ने अपने डिटर्जेंट साबुन रिन बार (250 ग्राम) का दाम 18 से घटाकर 15 रुपये कर दिया है.
- सर्फ एक्सल बार का दाम 10 रपये ही रखा गया है लेकिन इसका वजन 95 ग्राम से बढाकर 105 ग्राम कर दिया गया है.
- इसी तरह कंपनी डव बाथिंग बार पर 33 फीसदी अतिरिक्त की पेशकश कर रही है.
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ' 'हिंदुस्तान यूनिलीवर ने पहले ही कहा था कि वह कर दरों का शुद्ध फायदा ग्राहकों को देगी. ' '
कंपनी मुख्य रूप से व्हील, रिन, सर्फ एक्सल, कम्फर्ट, सनलाइट, विम, डोमेक्स तथा होमकेयर खंड में लक्स, लिरिल, हमाम, सनसिल्क, रेक्सोना, लाइफबॉय, डव और पीयर्स जैसे ब्रांडों की बिक्री करती है.
हर जगह से खुशखबरी नहीं!
GST आने के बाद हर जगह से चीजें सस्ती होने की खबर नहीं है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक गुड्स की कीमतें बढ़ सकती हैं. एसी, फ्रीज, और टीवी जैसी चीजों के दाम 2.5 फीसदी तक बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक चीजों के दाम में ऐसे ही इजाफे की आशंका है.
GST से बढ़ेगी GDP: मूडीज
वहीं ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि GST भारत की रेटिंग के लिए सकारात्मक कदम है, इससे जीडीपी की गति और तेज होगी साथ ही रेवेन्यू में भी इजाफा होगा.
मूडीज के वाइस प्रेसिडेंट विलियम फोस्टर ने कहा, ' 'GST से मध्यम अवधि में कारोबार के आसान होने, राष्ट्रीय बाजार का एकीकरण होने और विदेशी निवेशकों के लिए के भारत की तरफ आकर्षण बढ़ने से हमारा मानना है कि प्रॉडक्टिविटी बढ़ेगी और GDP की गति तेज होगी.’’
बता दें कि GST सिस्टम को 30 जून की रात में देशभर में लागू किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)