ADVERTISEMENTREMOVE AD

GST से पहले TV, AC पर लगी सेल, मिल रही है भारी छूट!

जीएसटी की नई पॉलिसी आने से पहले रिटेलर्स स्टॉक खत्म करना चाहते हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में जुलाई से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) लागू होने की उम्मीद है. अब इसे देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर्स, प्रोडक्ट्स पर छूट देकर पुराने स्टॉक को खत्म करना चाह रहे हैं. ब्लूमबर्ग क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक जीएसटी आने के बाद 12.5 बिलियन डॉलर के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मार्केट पर इसका प्रभाव पड़ेगा.

विजय सेल्स और फ्यूचर ग्रुप जैसे बड़े रिटेलर्स भी छूट दे रहे हैं. छोटे रिटेलर्स अपनी जरूरत के हिसाब से डीलर्स से खरीद रहे हैं. वो नए इन-डॉयरेक्ट टैक्स की वजह से परेशान नहीं होना चाहते हैं.

GST कांउसिल ने 18 फीसदी टैक्स ब्रेकेट के लिए 60 फीसदी इनपुट टैक्स क्रेडिट को मंजूरी दे दी, जबकि 40 फीसदी प्रोडक्ट्स टैक्स 18 फीसदी से नीचे रखने का फैसला किया है.

गोदरेज अप्लायंस के बिजनेस हेड कमल नंदी ने के मुताबिक, 'नया टैक्स लागू होने से दामों में 2-3 फीसदी की इजाफा हो सकता है, इस खबर के बाद से ही रिटेल सेल्स में बढ़ोतरी हो रही है.

ग्रांट थार्टन इंडिया के पार्टनर ने ब्लूमबर्ग क्विंट से कहा कि इंडस्ट्री को जीएसटी की वजह से 90 दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जीएसटी को पूरे चैन में अप्लाई होने में समय लगेगा.

हाउसहोल्ड अप्लायंस जैसे एयरकंडिशनर, टीवी, वाटर हीटर, फ्रीज और वाशिंग मशीन जीएसटी के तहत 28 फीसदी टैक्स स्लैब में हैं. 

अब जीएसटी की नई पॉलिसी आने से पहले कई रिटेलर्स इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. रिटेलर्स के साथ ही कई ई-कॉमर्स वेबसाइट भी डिस्काउंट दे रहे हैं. अगर आप नया टीवी, फ्रीज या एसी लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये बिल्कुल सही वक्त है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक खत्म करने की तैयारी में हैं रिटेलर्स

बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, जीएसटी की नई पॉलिसी आने से पहले रिटेलर्स अपना स्टॉक खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि नई पॉलिसी आने के बाद रिटेलर्स को अपने प्रोडक्ट्स नुकसान के साथ बेचना पड़ सकता है. इस वजह से वो कस्टमर्स को डिस्काउंट दे रहे हैं.

आमतौर पर मई-जून में गर्मी सबसे ज्यादा पड़ती है. जून के महीने में कुछ रिटेलर स्टोर टीवी, एसी और फ्रीज पर 25 से 30 फीसदी तक छूट दे रही हैं. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी छूट मिल रहा है. अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 15 से 35 फीसदी तक छूट दे रही है.

डिस्काउंट देने की वजह जीएसटी है. लोगों को अभी ये पता नहीं है कि जीएसटी की नई पॉलिसी आने के बाद लाभ होगा या घाटा लगेगा. केंद्र सरकार ने कहा है कि सेंट्रल जीएसटी के रूप में वो रिटेलर्स को 40 फीसदी की राहत देगी, जबकि रिटेलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स इसे अधिक करने की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×